
#नर्मदा- नर्मदा बचाओ आंदोलन, स्वच्छ नर्मदा अभियान
जबलपुर। मां नर्मदा के पावन जल में मिल रहे गंदे नालों को रोकने के लिए पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान की खबरों के बाद आज जिले के जिम्मेदारों की नींद टूटी और वे नर्मदा तट ग्वारीघाट अपने अमले के साथ पहुंचे।
नर्मदा में गंदगी के खिलाफ आगे आए, हर स्तर पर संघर्ष की चेतावनी
जनसंगठनों ने भरी हुंकार, मां के आंचल में गंदगी मिलने से रोको
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, नर्मदा प्रकल्प के संयोजक डॉ. जितेन्द्र जामदार समेत अन्य अधिकारी नर्मदा में मिलने वाले नालों को देखने पहुंचे। कलेक्टर ने जल्द से जल्द इन नालों को स्थाई रूप से नर्मदा में मिलने से रोकने की बात कही है। वहीं अन्य जिम्मेदारों ने भी निर्मल नर्मदा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए नालों को बंद कराने का आश्वासन दिया है। वहीं अब जनसंगठनों ने हुंकार भरी है। इन संगठनों ने नगर निगम, राज्य सरकार सहित जिम्मेदार प्रशासनिक अफसरों को चेताया है कि जल्द ही यह गंदगी मिलना नहीं रोका गया, तो हर स्तर पर विरोध जताने के साथ ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। अनशन भी होगा।
Published on:
09 Feb 2021 04:48 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
