
CM shivraj singh action
जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक बार फिर माफिया और अपराधियों को नेस्त-ओ-नाबूत करने का जैसे ही फैसला किया, यहां पुलिस व प्रशासन जैसे इसी बात का इंतजार ही कर रहे थे। रविवार को शहर के एक नामी व कुख्यात शराब तस्कर का करीब 3 करोड़ 50 लाख कीमत का आलीशान बंगला धूल में मिला दिया। इस कार्रवाई से एक ओर आमजन जहां खुश हैं, वहीं माफिया और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल की अगला नंबर उनका हो सकता है।
पुलिस के अनुसार कुख्यात शराब तस्कर एवं फड़बाज कुलदीप उर्फ टिंकू सोनकर के विरूद्ध अलग अलग थानों में 65 अपराध पंजीबद्ध हैं। टिंकू ने गुप्तेश्वर में 6000 वर्गफीट शासकीय भूमि जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख पर अवैध कब्जा कर 2 करोड़ रुपए की लागत से आलीशान बंगला व अहाता बना लिया था।
रविवार को कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर गुप्तेश्वर बड़ी अम्मा की कलारी के पास का रहने वाले शराब तस्कर टिंकू के बंगले को तोडऩे का निर्णय लिया गया। इसके पहले पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर लिया गया। रास्तों को बंद कर जेसीबी व बुल्डोजर पहुंचाए गए। जैसे ही मकान को तोडऩे की कार्रवाई शुरू हुई लोगों की भारी भीड़ पहुंच गई। देखते ही देखते कुछ घंटों में आलीशान बंगला जमींदोज हो गया।
कई अपराध पंजीबद्ध
पुलिस के अनुसार कुख्यात शराब तस्कर एवं फड़बाज कुलदीप उर्फ टिंकू सोनकर पिता चंद्र प्रकाश सोनकर उम्र 40 वर्ष के खिलाफ संगठित जुआ, जिंदावली खिलवाना, अवैध शराब की तस्करी सहित अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट, मारपीट आदि के 65 अपराध पंजीबद्ध हैं। इसके खिलाफ जिला बदर एवं एनएसए की कार्यवाई पूर्व में हो चुकी है।
कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल खांडेल, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका किरचाम, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी प्रियंका शुक्ला समेत नगर निगम व प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।
Updated on:
26 Sept 2021 03:37 pm
Published on:
26 Sept 2021 02:45 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
