21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय कंपनी का कोल्ड ड्रिंक्स

उमरिया-डुंगरिया इंडस्ट्रीयल एरिया में 18 एकड़ जमीन पर स्थापना

2 min read
Google source verification
soft drink manufacturing company

n international soft drink manufacturing company is setting up its unit in the Umaria-Dungaria industrial area in Jabalpur.

जबलपुर. शीतल पेय की बढ़ती मांग को ध्यान रखते हुए कंपनियां अपने प्लांट का विस्तार कर रही हैं। जबलपुर में उमरिया-डुंगरिया औद्योगिक क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय शीतल पेय तैयार करने वाली कंपनी अपनी यूनिट लगा रही है। इसमें 228 करोड़ के निवेश के साथ ही 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय कंपनी का प्लांट रिछाई में संचालित हो रहा है। उसमें भी करोड़ाें के निवेश के साथ ही लोगों को रोजगार मिला हुआ है।

बदलती जीवन शैली में शीतल पेय (कोल्ड ड्रिंक्स) का उपयोग बढ़ने लगा है। शहर में हजारों की संख्या में दुकानों में इसका विक्रय होता है। गर्मियों के मौसम में इसकी मांग 4 से 5 गुना बढ़ जाती है। ऐसे में कई बार सप्लाई बाधित होती है। इसलिए प्रदेश में लगातार इसे तैयार करने वाले प्लांट लग रहे हैं। जिले में एक प्लांट पहले से संचालित हो रहा है। उसकी उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष तकरीबन 50 लाख केस है।

मध्यप्रदेश के कई जिलों में सप्लाई

यह इकाई न केवल जबलपुर बल्कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में सप्लाई करती है। अब एक और इकाई की स्थापना मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारपोरेशन के अंतर्गत उमरिया-डुंगरिया औद्योगिक क्षेत्र में हो रही है। 18 एकड़ में स्थापित होने वाले इस प्लांट में आगामी चार से पांच माह बाद उत्पादन की संभावना जताई जा रही है। यह कंपनी न केवल कोल्ड ड्रिंक्स तैयार करेगी बल्कि फ्रूट जूस की इकाइयों की स्थापना भी करेगी। जबलपुर सब्जियों के साथ ही फलों का उत्पादन भी बडे़ पैमाने पर करता है। तमाम प्रकार के फलों का उत्पादन हर वर्ष एक लाख टन से अधिक है।

शहर में होती है बड़ी खपत

कोल्ड ड्रिंक्स की खपत दिनोदिन बढ़ती जा रही है। युवाओं में इसका चलन बढ़ा है। अब पश्चिम के देशों की तरह फास्ट फूड के साथ कोल्ड ड्रिंक्स का उपयोग किया जाता है। एक अनुमान के अनुसार शहर में सीजन के समय प्रतिदिन 28 हजार से पेटी से ज्यादा कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री होती है। वहीं 10 से 12 हजार पेटी फ्रूट जूस की रहती है। प्रदेश के अन्य शहरों को इसमें जोड़ दिया जाए तो प्रतिदिन डेढ़ करोड़ से ज्यादा पेटी कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री होती है।

मनेरी में भी जूस प्लांट

कोल्ड ड्रिंक्स के अलावा कुछ कंपनियां फ्रूट जूस भी तैयार करती है। मनेरी औद्योगिक क्षेत्र में बने फूड पार्क में एक इंडस्ट्री इसे तैयार करती है। इसी प्रकार दूसरे औद्योगिक क्षेत्रों में भी छाेटी कंपनियां इस प्रकार के उत्पाद तैयार करती हैं। ज्ञात हो कि जिले में इस तरह के पेय पदार्थों के लिए कई तरह की सुविधाएं आसानी से मिल जाती हैं। सबसे सहज मात्रा में पानी यहां मिल जाता है।

शीतल पेय बनाने वाली अंतराष्ट्रीय कंपनी के प्लांट के लिए उमरिया-डुंंगरिया में 18 एकड़ जगह आवंटित की गई है। इसमें 2 सौ करोड़ रुपए से अधिक का निवेश होगा। इसी प्रकार हरगढ़ में भी कुछ बडे़ उद्योग स्थापित होने जा रहे हैं।

सीएस धुर्वे, कार्यकारी संचालक एमपीआइडीसी, जबलपुर