जबलपुर। नए शिक्षण सत्र के लिए शहर के कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। मानकुंवर बाई महिला कॉलेज में प्रवेश के लिए पहुंच रहीं छात्राओं की मदद के लिए बकायदा हेल्प डेस्क बनाई गई है। इसी तरह की व्यवस्थाएं अन्य कॉलेजों में भी की गईं हैं। हेल्प डेस्क के जरिए प्रवेशार्थियों को कॉलेज में उपलब्ध सीट, विषय आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।