20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

loksabha 2019-भाजपा के राकेश सिंह की तुलना,15 गुना अधिक सम्पत्ति के मालिक हैं तन्खा

पांच साल में कांग्रेस प्रत्याशी तन्खा की सम्पत्ति 24.53 करोड़ रुपए बढ़ी, एचयूएफ मतलब संयुक्त हिन्दू परिवार (हिन्दू अनडिवाइडेट फैमिली) के नाम के पर भी 11 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति

2 min read
Google source verification
जबलपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा ने फार्म दाखिल किया

जबलपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा ने फार्म दाखिल किया

जबलपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन राज्यसभा सांसद एवं जबलपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा ने मंगलवार को अपना फार्म दाखिल किया। पांच वर्षों में तन्खा पर खूब धनलक्ष्मी की कृपा प्राप्त हुई। पेशे से अधिवक्ता तन्खा की कुल सम्पत्ति में 24.53 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान तन्खा ने अपने शपथ पत्र में अपनी कुल चल-अचल सम्पत्ति 43.23 करोड़ रुपए दर्शायी थी। अब उनकी सम्पत्ति 66.91 करोड़ रुपए हो गयी है। ये उनके प्रतिद्वंद्धी भाजपा के राकेश सिंह की तुलना में 15 गुना अधिक है। तन्खा ने इस दौरान शिमला में एक मकान, व जेवरों के अलावा एक वाहन भी नया खरीदा है। बेदाग छवि वाले तन्खा पर एक भी अपराधिक प्रकरण नहीं कायम है।

15 वर्षों से ठप विकास होगा मेरा मुद्दा

कांग्रेस प्रत्याशी तन्खा ने जिले के दोनों कैबिनेट मंत्रियों लखन घनघोरिया व तरुण भनोत और दोनों विधायकों संग नामांकन करने पहुंचे। नामांकन कक्ष में भी उनके साथ यही लोग मौजूद रहे। इस दौरान समर्थकों का उत्साह चरम पर था। उनकी तरफ से लगाए जा रहे नारे ‘जबलपुर के सम्मान में विवेक तन्खा मैदान में’ पर समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था। नामांकन दाखिल करने के बाद तन्खा ने कहा कि बीते 15 साल में जबलपुर का विकास ठप पड़ गया है। मैं जबलपुर को फिर से उठाना चाहता हूं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार यही हमारा नारा है। यहां की समस्याओं को मैं चुनौती के रूप में स्वीकार करता हूं।

2014-2019

कुल सम्पत्ति-
स्वयं-36.91 करोड़-54.33 करोड़
पत्नी-5.45 करोड़-5.50 करोड़
एचयूएफ-00-7.07 करोड़

चल सम्पत्ति
स्वयं-31.53 करोड़-45.31 करोड़ रुपए
पत्नी-1.45 करोड़-2.01 करोड़ रुपए
एचयूएफ-00-3.01 करोड़ रुपए

अचल सम्पत्ति
स्वयं-5.38 करोड़-9.02 करोड़
पत्नी-3.99 करोड़-3.49 करोड़
एचयूएफ-00-4.06 करोड़

इनकम टैक्स में आय-
स्वयं-13.99 करोड़ -11.25 करोड़ रुपए
पत्नी-25.40 लाख-18.30 लाख रुपए
एचयूएफ-00-15.07 लाख रुपए

कैश-
स्वयं-7.49 लाख-10.69 लाख रुपए
पत्नी-18.13 हजार-48.01 हजार रुपए

बैंक/डिपॉजिट-
स्वयं-14.57 करोड़-13.16 करोड़
पत्नी-80.50 लाख-24.27 लाख रुपए
एचयूएफ-00-2.97 करोड़ रुपए

जेवर-
स्वयं-2 किग्रा सोना व 5 किग्रा चांदी-2.25 किग्रा सोना व 5 किग्रा चांदी
पत्नी-1.25 किग्रा सोना-2.54 किग्रा सोना

कृषि भूमि-
स्वयं-कुछ नहीं-सेम
पत्नी-18.69 एकड़ नरसिंहपुर में व 4.69 एकड़ इंदौर में-सेम

फ्लैट/प्लॉट-
स्वयं-जबलपुर, गुंडगांव व दिल्ली में तीन मकान व फ्लैट की कीमत 4.84 करोड़-कुछ नहीं
पत्नी-दिल्ली, गुंडगांव, नरसिंहपुर में चार मकान व फ्लैट की कीमत 2.40 करोड़-हिमांचल प्रदेश में एक और फ्लैट

वाहन-
पजेरो सहित चार लग्जरी वाहन-ऑडी सहित पांच लग्जरी वाहन
लोन-
स्वयं-9.59 करोड़ रुपए-नहीं है
पत्नी-00-00
एचयूएफ-00-11.01 लाख रुपए
शिक्षा-
एलएलबी दिल्ली विश्वविद्यालय से-1979 में