25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता लोगों से हाथ जोडकऱ बोले बंद कर लो दुकान, ‘आधे दिन’ आधी दुकानें नहीं हुईं बंद- देखें वीडियो

कांग्रेस नेता लोगों से हाथ जोडकऱ बोले बंद कर लो दुकान, ‘आधे दिन’ आधी दुकानें नहीं हुईं बंद- देखें वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
congress half day bandh

congress half day bandh

जबलपुर। शहर में कांग्रेस का बंद कुछ खास नहीं रहा। कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता गली गली घूमकर दुकानदारों से बंद करने की अपील करते नजर तो लेकिन आधे दुकानदारों ने आधी शटर भी नहीं गिराई। डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा शनिवार को बुलाए गए आधे दिन के बंद का मिला जुला असर रहा। मुख्य शहर को छोड़ दें तो पूरे शहर में अधिकतर दुकानें खुली रहीं। नेताओं को आता देख कुछ छोटे दुकानदारों ने बंद करने का नाटक किया और उनके आगे बढ़ते ही दुकान पूरी खोल ली। शहर की विभिन्न गलियों, मोहल्लों में बंद बेअसर नजर आया। लोगों ने भी बाजार में खरीदी की। ग्राहकों के रहते दुकानदारों ने आधी शटर बस नीचे की, लेकिन पूर्ण रूप से दुकानें बहुत कम ही नजर आईं। कांग्रेस नेताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने जनता को लूटने का आरोल लगाते हुए पेट्रोल डीजल के दामों को कम करने की मांग की। गैस की सब्सिडी खत्म किए जाने पर भी कांग्रेसियों का गुस्सा फूटा।