
Case of firing on senior Congress leader in bhilwara
जबलपुर। करोड़ों की प्रॉपर्टी और अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर चल रही खींचतान के बीच सिहोरा वार्ड-1 की 48 वर्षीय कांग्रेस पार्षद मधु मिश्रा द्वारा 22 साल की बेटी के साथ मिलकर अपने 30 वर्षीय सौतेले बेटे गौरव की छह लाख रुपए में सुपारी देकर हत्या कराने का खुलासा सोमवार को पुलिस ने किया। सिहोरा उपजेल के पीछे नाले में गौरव का शव बाइक समेत नाले में मिला था। गौरव के पिता गिरजाशंकर मिश्रा पशु पालन विभाग में थे और उनका एक साल पहले ही निधन हो गया था।
news facts-
महिला पार्षद और बेटी ने सौतेले बेटे की हत्या के लिए दी थी छह लाख की सुपारी
भाड़े के हत्यारों से किया सौदा, आरोपितों में बसपा कार्यकर्ता भी शामिल
एसपी अमित सिंह ने बताया, आरोपी मधु ने बसपा के लोकसभा प्रभारी सिहोरा निवासी बबला उर्फ कुमुद राजभर और तीन साथियों संदीप कोरी, प्रमोद चौधरी, वीरू चौधरी को सौतेले बेटे की हत्या के लिए तैयार किया। मधु ने साजिश को अंजाम देने के लिए एडवांस में आरोपियों को तीन लाख दिए। चारों ने हत्या से पहले सोशल मीडिया पर जुलाई में गौरव से दोस्ती की। आपस में बातचीत के बाद साथ में उठना-बैठना शुरू हुआ। 6 सितंबर को चारों कुर्रे रोड स्थित राजीव गांधी ग्राउंड के पास संदीप के कार्यालय के पास गौरव को लेकर पहुंचे और उसे शराब पिलाई। इसके बाद गमछे से गौरव का गला घोंट दिया और उसका शव मोटर साइकिल समेत नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी बबला को छोडकऱ सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
बेटी को नौकरी दिलाने और प्रॉपर्टी की लालच में पार्षद ने रची हत्या की साजिश
पशु चिकित्सा विभाग में कार्यरत पति की मौत के बाद मिलने वाली अनुकम्पा नियुक्ति और करोड़ों की प्रॉपर्टी के लालच में अंधी हो गई सौतेली मां और उसकी बेटी की असलियत सामने आई, तो लोग दंग रह गए। सिहोरा नगर परिषद में वार्ड एक से कांग्रेस पार्षद मधु मिश्रा की करतूत से क्षेत्र के लोग सकते में हैं। महज 11 महीने पहले जिस सौतेले बेटे की शादी हुई थी, उसे छह लाख रुपए की सुपारी देकर बेरहमी से कत्ल करा दिया। गिरजा शंकर मिश्रा की मौत के बाद बेटा गौरव सिहोरा में पैतृक गांव में रहता था। सौतेली मां पार्षद मधु मिश्रा बेटी मयूरी के साथ गोहलपुर स्थित जागृत नगर में रहने लगी थी।
विवाद की ये वजह
एएसपी राय सिंह नरवरिया ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग में कार्यरत गिरजा शंकर मिश्रा (54) की पहली पत्नी से गौरव और गुंजन दो बच्चे थे। दूसरी शादी गिरजाशंकर ने जबलपुर के तमरहाई निवासी महादेव पहलवान की बहन मधु (48) से की थी। मधु से एक बेटी मयूरी (22) है। साल भर पहले गिरजाशंकर के निधन के बाद सौतेले बेटे से टसल बढ़ती चली गई। पिता की मौत के बाद गौरव ने अनुकम्पा नियुक्ति पर दावा किया। जबकि, मधु अपनी बेटी मयूरी को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाना चाहती थी। कुछ माह पहले गौरव ने एक करोड़ की जमीन बेची थी। इसे लेकर भी विवाद हुआ था। इसके अलावा गिरजा शंकर की करोड़ों की प्रॉपर्टी को लेकर दोनों का अपना-अपना दावा था। मुध मिश्रा ने सिहोरा विधानसभा से बसपा के लोकसभा क्षेत्र प्रभारी बबला उर्फ कुमुद राजभर और प्रमोद चौधरी से सम्पर्क साधा। गौरव की हत्या के लिए उसने बड़ी रकम देने की बात कही। दोनों ने सिहोरा में पान की दुकान चलाने वाले संदीप कोरी और नया मोहल्ला निवासी वीरू चौधरी को भी शामिल किया। दो जुलाई को चारों जागृत नगर पहुंचे और छह लाख रुपए में गौरव की हत्या का सौदा किया। एडवांस में तीन लाख रुपए लिए।
फेसबुक से दोस्ती
चारों ने पेशेवर तरीके से हत्या की साजिश रची। वे गौरव को नहीं जानते थे। फेसबुक से उसकी फोटो निकाली। 10 जुलाई को प्रमोद और बबला ने गौरव मिश्रा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। चैटिंग के दौरान मोबाइल नम्बर लेकर बातचीत शुरू की। गौरव बाद में प्रमोद की पान की दुकान पर भी जाने लगा। उसकी प्रमोद और बाबला से दोस्ती हो गई। एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी ने बताया कि हत्या की सुपारी ले चुके चारों आरोपितों ने हत्या के लिए छह सितम्बर की तारीख मुकर्रर की। प्रमोद और बबला ने पौने सात व पौने नौ बजे गौरव को फोन किया। 11.30 बजे गौरव ने दुकान पर आने की सूचना दी। 12 बजे वह पहुंचा, तो दोनों उसे लेकर कुर्रे रोड राजीव गांधी ग्राउंड के पास प्रमोद चौधरी के कार्यालय ले गया। वहीं पर चारों ने शराब पिलाकर गमछे से उसका गला घोट कर मारा डाला।
इस तरह खुला मामला
सात सितम्बर को बहन ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई टीआइ महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सिहोरा निवासी गुंजन तिवारी ने सात सितम्बर को गौरव की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वह छह सितम्बर की सुबह स्लीमनाबाद जाने की बात कहकर निकला था। तब से उसका मोबाइल बंद था। 14 सितम्बर को उपजेल के पीछे डिकम्पोज हो चुकी लाश मिली। कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। साइबर सेल से जांच में गौरव और संदीप कोरी की आखिरी बार बात करने का मामला सामने आया। पुलिस ने संदीप को हिरासत में लिया, तो हत्या की साजिश सामने आई। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो लाख रुपए, हत्या में प्रयुक्त गमछा और बाइक जब्त की।
Updated on:
18 Sept 2018 10:24 am
Published on:
18 Sept 2018 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
