scriptकांग्रेस नेता के भाई की हुई हत्या, तो छोटे भाई ने बदला लेने इकट्ठा कर लिया हथियारों का जखीरा | congress leader murder in jabalpur, his brother arrested with weapons | Patrika News
जबलपुर

कांग्रेस नेता के भाई की हुई हत्या, तो छोटे भाई ने बदला लेने इकट्ठा कर लिया हथियारों का जखीरा

ये खतरनाक हथियार देखकर ही बना लेता है हूबहू कॉपी, पुलिस ने पकड़ी पूरी मशीन

जबलपुरDec 02, 2020 / 02:14 pm

Lalit kostha

bhagchand chotiya murder

bhagchand chotiya murder

जबलपुर। नाटी बाबू और उनके बेटों द्वारा जुआ खिलाने व अवैध हथियारों का जखीरा रखने के बाद उनके गुर्गों को भी पुलिस खोज खोज कर पकड़ रही है। इसी क्रम में फरार इनामी आरोपी रजनीश वर्मा को एनएसए में आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वह गज्जू सोनकर को देशी कार्बाइन बनाकर देता था, इसके अलावा उसने अन्य हथियार भी बनाए थे।

यह है मामला
7 नवंबर को मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने राजकुमार उर्फ बाबूनाटी सोनकर, गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर एवं सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर के संरक्षण में जुआ फड़ बैठा हुआ है। से घेराबंदी कर दबिश देते हुए 41 जुआडियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया था। कब्जे से 7 लाख 40 हजार रूपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते तथा 42 मोबाईल जप्त किये गये थे। तलाशी के दौरान 2 देशी कार्बाईन सहित 17 हथियार , 19 मैग्जीन, विभिन्न बोर के 1478 राउंड, तथा स्टील का फरसा, बका, खडग, एवं जंगली जानवर की सींग के टुकड़े मिले थे। पूछताछ पर सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर ने देशी रिवाल्वर साथी रजनीश वर्मा के पास होना बताया था। रजनीश वर्मा जो कि गज्जू सोनकर एवं महेन्द्र उर्फ सोनू सोनकर का बहुत ही करीबी है, घर पर नहीं मिला। तलाशी के दौरान घर पर 1 पिस्टल एवं 4 कारतूस मिले थे। हथियार जप्त करते हुये सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर ,गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर, राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर, रजनीश वर्मा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 738/2020 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 39, 51 के तहत कार्यवाही की गयी थी ।

 

ऐसे पकड़ा गया आरोपी
1 दिसम्बर 2020 को पुलिस को सूचना मिली कि रजनीश वर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी बडी खेरमाई मंदिर के पास थाना हनुमाताल को पाटन बाईपास के पास फरारी काटते हुए घेराबंदी कर पकड़ कर थाना हनुमानताल लाया गया। पूछताछ की गयी तो एक देशी कार्बईन मलूक चंद सोनकर के द्वारा निर्मित करना बताया। मलूक चंद सोनकर उम्र 58 वर्ष निवासी भानतलैया हनुमानताल को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो मलूक चंद सोनकर ने स्वीकार करते हुये बताया कि वह फर्नीचर बनाने का काम करता है। ऑफ सीजन में भौरा (लट्टू ) भी बनाता है। बाबू नाटी सोनकर के 3 लडक़े धर्मेन्द्र सोनकर, गज्जू सोनकर एवं सोनू सोनकर हैं, धर्मेन्द्र सोनकर की कुछ दिन पूर्व हत्या हो गयी है। बाबू नाटी सोनकर एवं उसके लडके गज्जू सोनकर एवं सोनू सोनकर जुआ खिलते आ रहे हैं। धर्मेन्द्र सोनकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी तभी से हथियार एक_ा कर रहे थे।

 

crime.jpg

गज्जू सोनकर उसके पास एक बार 2 पिस्टल एवं 1 रिवाल्वर लेकर आया था, जिनका नम्बर एवं मार्का ग्रांडर से मिटवाया था, गज्जू एवं महेन्द्र उर्फ सोनू सोनकर उसे हथियार लेकर आते थे और उसकी साफ सफाई करवाते थे एक दिन सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर उसके पास 1 कार्बाईन लेकर आया था और उसको खोलकर वैसी ही दूसरी कार्बाईन बनवाने के लिये लोहा स्प्रिंग वगैरह लाकर दिया था उसने ग्राइंडर एवं हैक्सा मशीन से कटिंग कर पाट्र्स बनाते हुए कार्बाइन बनाई थी। बाबू नाटी सोनकर ने उससे 2 फरसा, 2 खडग- बका तथा अखाड़े में लगने वाली बनेटी आदि बनवाई थी। मलूक चंद सोनकर की निशादेही पर हथियार बनाने वाले औजार, बांक, ड्रिल मशीन, हैक्सा ब्लेड, रेती, ग्राइंडर, छेनी, हथौड़ी, आदि जप्त किया गया है।

Home / Jabalpur / कांग्रेस नेता के भाई की हुई हत्या, तो छोटे भाई ने बदला लेने इकट्ठा कर लिया हथियारों का जखीरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो