
Cooperative Committee
जबलपुर . प्राथमिक सहकारी समितियां अब सिर्फ कृषि सम्बंधी कार्यों तक ही सीमित नहीं रहेंगी। उन्हें आर्थिक रूप से और मजबूत करने के लिए दूसरे अधिकार भी दिए जाएंगे। जल्द ही समितियां दवाइयों बेचेंगी। कुछ पेट्रोल पम्प और रसोई गैस की एजेंसी भी चलाती नजर आएंगी। शुरू में जन औषधि केंद्र का संचालन किया जाएगा। जिले की पांच समितियों का चयन इसके लिए किया गया है। इनमें तीन ने ड्रग लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है।
25 प्रकार की सेवा जोड़ी
जिले के साथ प्रदेशभर में संचालित प्राथमिक सहकारी समितियां आमतौर पर किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराती हैं। शासन से प्राप्त बीज एवं खाद्य का विक्रय भी इनके माध्यम से किया जाता है। कुछ धान एवं गेहूं की खरीदी के साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न वितरित करती हैं। अब इन्हें सक्षम बनाने के लिए मूल काम के अलावा 25 प्रकार की सेवाएं जोड़ी गईं हैं।
कॉमन सर्विस सेंटर का भी काम
इनमें कॉमन सर्विस सेंटर भी खोले जाएगे। इसमें 300 प्रकार की सेवाएं दी जाती हैं। अन्न भंडारण की योजना भी लागू की जा रही है। इसमें इन समितियों के गोदामों का निर्माण किया जा सकेगा। जबलपुर सम्भाग में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बालाघाट जिले का चयन किया गया है। माइक्रो एटीएम, नलजल योजना का काम और सक्षम सोसायटी रसोई गैस के साथ-साथ पेट्रोल पम्प का संचालन कर सकेंगी।
जिले में तीन सोसायटी बेचेंगी दवा
जन औषधि केंद्र के लिए सम्भाग के हर जिले से पांच समितियों का चयन किया गया है। जबलपुर में पांच में तीन पनागर, नुनसर और सहसन प्राथमिक सहकारी समिति ने फार्मासिस्ट से अनुबंध किया है। अब संचालकों ने ड्रग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। स्वीकृति के बाद इनमें केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत जनऔषधि केंद्र खुलेंगे। इनमें लोगों को सस्ती दवाएं मिलेंगी। दूसरी समितियां भी क्या काम कर सकती हैं, इसकी योजना बना रही है।
सरकार सहकारी समितियों को मजबूत बनाना चाहती है। इसलिए सहकार से समृद्धि के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है। आने वाले समय में सम्भाग की यह समितियां दवा दुकान, पेर्ट्रोप पम्प एवं कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन भी करेंगी।
पीके सिद्धार्थ, संयुक्त आयुक्त, सहकारिता विभाग
Published on:
07 Feb 2024 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
