12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना कवच: बच्चों की वैक्सीन ‘कोर्बीवैक्स’ पहुंची, एग्जाम के बाद हो सकेगा वैक्सीनेशन!

कोरोना से मुकाबला : जिले में 1.10 लाख स्कूली बच्चे, पहले होगी अमले की ट्रेनिंग

2 min read
Google source verification
Covid-19 Vaccine

Covid-19 Vaccine

जबलपुर। केंद्र सरकार के निर्णय के तहत बुजुर्गों, युवाओं के बाद बच्चों का वैक्सीनेशन बुधवार से शुरू होने जा रहा है। जिले का स्वास्थ्य महकमा भी सुबह से हरकत में आ गया। आनन-फानन से बच्चों की जानकारी शिक्षा विभाग के माध्यम से जुटाई गई। वेक्सीनेशन सेंटर को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया। जिले में 1.10 लाख बच्चों की वैक्सीन ‘कोर्बीवैक्स’ की पहली खेप एक दिन पहले आ चुकी है। शाम को स्वास्थ्य विभाग की शासन स्तर अहम बैठक हुई जिसमें बुधवार से शुरू किए जाने वाले अभियान को अभी रोक दिया गया।

खड़ी थी कई समस्याएं
जानकारों के अनुसार अभियान को लेकर शाम तक कोई गाइड लाइन नहीं आई थी। जिले में विभाग ने पूर्व के वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी शुरू कर दी। स्कूलों में कक्षा 6वीं, 7वीं एवं 8वीं में पढऩे वाले बच्चों की वर्तमान में परीक्षाएं चल रही हैं। होली पर्व भी नजदीक है। छोटे बच्चों और पेरेंटस को भी मोटिवेट करने के साथ ही स्वास्थ्य अमले को भी पहले ट्रेनिंग देना आवश्यक था।

54 हजार डोज जिले में पहुंची
बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान को लेकर जिले में कोर्बीवैक्स वैक्सीन की 54 हजार डोज मंगलवार को पहुंचाई गई है। अब इसे सुरक्षित रखवाया गया है। 12 वर्ष से 14 वर्ष के स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों की संख्या 1 लाख 11 हजार है। स्वास्थ्य महकमे ने दस फीसदी छूटे बच्चों को भी देखते हुए 1.20 लाख छात्रों के होने का अनुमान लगाया है।

अलग होंगे किडस वैक्सीन सेंटर
जानकारों के अनुसार बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए अलग से किड्स सेंटर होंगे। इसमें ऑबजरवेशन हॉल होगा तो वहीं एक मीटिंग रूम एवं एक वैक्सीनेशन रूम होगा। इसके साथ ही सेंटरों में आवश्यक सुरक्षा इंतजाम भी किए जाएंगे। शुरुआत करने के पहले स्वाथ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। बच्चों के लिए कुछ किड्स सेंटर भी तैयार किए जाएंगे।

प्रिकॉशन डोज आज से लगेगी
जबलपुर. जिले में बुधवार से 60 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। नए निदेर्शों के मुताबिक प्रिकाशन डोज के लिए 60 वर्ष से अधिक की आयु के सभी बुजुर्ग पात्र होंगे। इसके लिए उन्हें किसी चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। प्रिकाशन डोज दूसरी डोज के नौ माह अथवा 39 सप्ताह की अवधि पूर्ण होने पर ही दी जाएगी।

किड्स कोर्बीवैक्स वैक्सीनेशन को लेकर बुधवार से शुरुआत होने वाली थी। आवश्यक ट्रेनिंग और को देखते हुए अभी स्थगित रखने का देर शाम निर्णय लिया गया है।
- डॉ. एसएस दाहिया, जिला टीकाकरण अधिकारी