29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

corona breaking news: जबलपुर में फिर फटा कोरोना बम, 1 की मौत के साथ 161 मरीज पॉजीटिव मिले

जबलपुर में फिर फटा कोरोना बम, 1 की मौत के साथ 161 मरीज पॉजीटिव मिले

less than 1 minute read
Google source verification
corona bomb

corona bomb

जबलपुर। जबलपुर में कोरोना केस रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 15 दिनों से लगातार केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बार लोगों की लापरवाही से नए केस बढ़ रहे हैं। शासन प्रशासन की अपील भी लोगों पर असर नहीं कर रही है। बाजारों में लगातार भीड़ होने और बिना मास्क व निश्चित दूरी नहीं होने से केस बढ़ रहे हैं। वहीं कोरोना के संदिग्ध भी खुलेआम घूम रहे हैं। जिससे स्वस्थ लोग कोरोना से पीडि़त हो रहे हैं।

स्वस्थ होने पर 99 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए, 1728 लोगों के लिए गए थे सेम्पल

161 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने पर मंगलवार को 99 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 1728 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोट्र्स में 161 नये मरीज सामने आये हैं। कोरोना से आज स्वस्थ हुए 99 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 17 हजार 506 हो गई है और रिकवरी रेट 92.11 प्रतिशत हो गया है। सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान मिले कोरोना के 161 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार 005 हो गई ह । पिछले चौबीस घंटे में एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 265 हो गई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1234 हो गये हैं। कोरोना की जांच के लिए आज 1501 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गए हैं।

Story Loader