11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शादी-पार्टी के कनेक्शन से फूटा कोरोना बम

जबलपुर में परिजन के संदिग्ध होने के बावजूद ड्यूटी पर आए टीआई    

2 min read
Google source verification
corona

corona

जबलपुर। शादी-पार्टी में भीड़ जुटाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना जबलपुर शहर के लोगों महंगा पड़ गया। यहां शादी-पार्टी के कनेक्शन से कोरोना बम फूटा। एक ही दिन में 23 पॉजीटिव मिले। शहर में पहली बार एक साथ इतने संक्रमित मिले। संक्रमितों की संख्या बढऩे का ग्राफ तेजी से बढऩे के साथ हाइप्रोफाइल शादी-पार्टी के कोरोना कनेक्शन ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। नगर निगम के अधिकारी की बेटी की शादी में शामिल हुए 11 लोग अभी तक पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनके सम्पर्क में आए करीब सवा सौ लोगों के गुरुवार को नमूने लिए गए। इतने ही लोगों के संक्रमितों में सम्पर्क में होने का और पता चला है। इधर, नगर निगम अपर आयुक्तके परिजन और निकट सम्पर्क में रहे टीआई की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। उनकी बुधवार तक थाने में आमद हुई है। निकट परिजन के होम क्वारंटीन होने के बावजूद टीआई जांच के लिए नमूने देने के लिए तैयार नहीं थे। स्टाफ में घबराहट के बीच वरिष्ठ अधिकारियों के कार्रवाई की चेतावनी के बाद थाना प्रभारी ने नमूने दिए। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरा थाना आइसोलेशन पर है।
एसपी को भेजना पड़ा दूत
टीआइ के भी नगर निगम अपर आयुक्तके पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी है। बताया जा रहा है कि अपर आयुक्तमें संदिग्ध लक्षण के बावजूद थाना प्रभारी थाने पहुंचे तो मातहत चिंता में पड़ गए। थाना प्रभारी में संदिग्ध लक्षण होने का दावा करते हुए कुछ पुलिसकर्मियों ने साथ में काम करने से मना कर दिया। सरकारी वाहन में साथ चलने के लिए दबाव बनाने पर दो कर्मी अवकाश पर चले गए। बाकी स्टाफ थाने के अंदर ही नहीं गया। इसकी भनक पुलिस अधीक्षक को रात को लगी। मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो वह बंद मिला। तब एसपी ने एक एसडीओपी को दूत बनाकर थाना प्रभारी के पास भेजा। विभागीय आलाधिकारी का कड़क संदेश मिलने पर अगले दिन थाना प्रभारी कोविड जांच के लिए विक्टोरिया अस्पताल पहुंचे।
एक शादी, चार जगह आयोजन
प्रशासन की विवाह-पार्टी के आयोजनों पर कई तरह के प्रतिबंधों के बीच हाईप्रोफाइल शादी के आयोजन चार अलग-अलग जगह होने की बात सामने आयी है। पता चला है कि निगम अधिकारी के कटंगा स्थित लक्ष्मी परिसर, महानद्दा स्थित एक होटल, भेड़ाघाट रोड स्थित एक धार्मिक स्थल और तिलवारा में एक होटल में शादी की अलग-अलग रस्में और पार्टियां हुई है। इसमें कई प्रशासनिक, पुलिस, नगर निगम के अधिकारी, राजनेता सहित शहर के रसूखदार शामिल हुए। इसका पता चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को तेवर स्थित धार्मिक स्थल में वैवाहिकी रस्म कराने वाले स्थानीय व्यक्तियों, व्यवस्था में जुटे लोगों, दोनों होटल के स्टाफ और लक्ष्मी परिवार एवं गुप्तेश्वर क्षेत्र में संक्रमितों के घर के आसपास सम्पर्क में आए सम्भावित लोगों के नमूने लिए। करीब सवा सौ संदिग्धों के नमूने लिए जाने की जानकारी है।