
कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो
जबलपुर. कोरोना का कहर जबलपुर में लगातार तेज होता जा रहा है। कोरोना की इस दूसरी लहर में अब तक 18 हजार 844 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 264 की जान चली गई। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 148 संक्रमितों का पता चला है जबकि दो की मौत हो गई। अब तक 17 हजार 407 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
सोमवार देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार 148 नए मरीज मिले। इस बीच कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रहे दो मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ी। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 1268 सैंपल की रिपोर्ट वायरोलॉजी लैब से जारी की गई जबकि 902 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1173 हो गई है। 797 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज घरों में रहकर उपचार करवा रहे हैं। जिले में कोरोना से रिकवरी रेट घट कर 92.37 फीसद रह गई है।
सरकारी आंकड़े बताते हैं कि दो दिन में कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हुई है। हांलांकि इस अवधि गढ़ा चौहानी मुक्तिधाम में 17 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है की कोरोना संक्रमित या संदिग्ध मरीजों की मौत हो जाने पर गढ़ा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाता है।
बढ़ते संक्रमण के बीच जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और शारीरिक दूरी जरूरी है। कोरोना जिस तरह से नए लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है, उसके मद्देनजर यह साफ हो रहा है कि लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।
Published on:
30 Mar 2021 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
