31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

corona case update: जबलपुर में फिर बढ़ा कोरोना का डर, चार जगह में लगाए बेरीकेट्स

क्षेत्र कंटेनमेंट घोषित, 13 कंटेनमेंट जोन को किया डिनोटीफाइड शहर में चार जगह एक से ज्यादा कोरोना केस मिले

less than 1 minute read
Google source verification

जबलपुर। शहर में चार इलाकों में एक से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिलने से इन क्षेत्र को कोविड कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिला प्रशासन ने समीक्षा के बाद शनिवार को संक्रमण वाले चारों क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने का निर्देश दिया है। सूत्रों के अनुसार इन क्षेत्रों में दो से तीन दिन के अंदर एक से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। संक्रमण के फैलाव की आशंका को देखते हुए, इसके खतरे से बचाव के लिए चारों जगह कंटेनमेंट जोन बनाया है। इधर, पहले से बनाए हुए 13 कंटेनमेंट जोन को शनिवार को डिनोटिफाइड कर दिया गया। इन क्षेत्रों में कई दिनों से संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं मिला है। नए कंटेनमेंट जोन बनाने और पुराने कंटेनमेंट जोन को डिनोटिफाई करने के आदेश जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की ओर से जारी कर दिए गए हैं।


नए कंटेनमेंट जोन
- मकान नंबर 1867, तुलसी नगर रांझी के आसपास का प्रभावित क्षेत्र।
- 302 क्लासिक अपॉर्टमेंट राइट टॉउन के आसपास का प्रभावित क्षेत्र।
- पुराना कंचनपुर दूल्हा देव मन्दिर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र।
- 4/36 टीएफआरआई गौर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र।

डिनोटिफाइड कंटेनमेंट जोन

- बिलहरी, जबलपुर का प्रभावित क्षेत्र
- साकार सनराइज अपॉर्टमेंट, नेपियर टाउन का प्रभावित क्षेत्र
- सागर बिल्डिंग, पुरानी पुलिस लाइन, रांझी का प्रभावित क्षेत्र
- वार्ड नंबर 7, बरेला का प्रभावित क्षेत्र
- वार्ड नंबर 11, बरेला का प्रभावित क्षेत्र
- विद्यासागर वार्ड, पनागर का

प्रभावित क्षेत्र
- ग्राम थूहा पड़रिया पाटन का प्रभावित क्षेत्र
- ग्राम रैथरा, विकासखंड पाटन का प्रभावित क्षेत्र
- ग्राम सालीवाड़ा, बरगी का प्रभावित क्षेत्र
- ग्राम तौरी, विकासखंड कुंडम का प्रभावित क्षेत्र
- ग्राम बुढ़ागर, पनागर का

Story Loader