25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, 257 संक्रमित मिलने पर दहशत में शहर

कोरोना से मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, 257 संक्रमित मिलने पर दहशत में शहर

less than 1 minute read
Google source verification
corona death

corona

जबलपुर। राइट टाउन स्थित अनंत हॉस्पिटल में सोमवार को कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजन ने हंगामा किया। परिजन का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने उपचार की बकाया राशि वसूलने के लिए दबाव बनाया। राशि का भुगतान नहीं करने पर शव देने से मना कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराया और शव परिजन के सुपुर्द कराया। अस्पताल प्रबंधन ने शव ना सौंपने के आरोप को निराधार बताया। संक्रमित की मृत्यु के साथ कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव के अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम एवं मोक्ष संस्था को सूचित करने की जानकारी दी है। प्रोटोकॉल के अनुसार संक्रमित का शव प्रोटोकॉल के अनुसार निर्दिष्ट संस्था को ही सौंपा जा सकता है। परिजन स्वयं ही शव लेने के लिए अड़े हुए थे।

257 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
कोरोना से स्वस्थ होने पर सोमवार 168 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1812 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोट्र्स में 257 नये मरीज सामने आये हैं। कोरोना से आज स्वस्थ हुए 168 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 18 हजार 401 हो गई है और रिकवरी रेट 90.72 प्रतिशत हो गया है। रविवार की शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान मिले कोरोना के 257 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार 282 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे में एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 274 हो गई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1607 हो गये हैं। कोरोना की जांच के लिए आज 2238 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।