
corona vaccination in india
जबलपुर। कोरोना की रोकथाम के लिए भारत सरकार ने टीकाकरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। संभवत: जल्द ही टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा। जबलपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में तैयारियों को लेकर सूचित किया गया है। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां भी बांटी गई हैं।
कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रथम चरण की तैयारियां
CMHO जबलपुर के अनुसार भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीन लगाने हेतु हैल्थ केअर प्रोवाइडर को चिन्हित किया गया है। इसमें शासकीय एवं निजी अस्पतालों में सेवा दे रहे समस्त संवर्ग के सेवा प्रदाता को सम्मिलित किया गया है। समस्त शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के सेवा प्रदाताओं की सूची निर्धारित प्रपत्र में प्रत्येक निजी नर्सिंगहोम, अस्पताल, प्राइवेट प्रैक्टिसनर, लैब तथा आयुष के चिकित्सक स्टाफ जो चिकित्सालय में कार्यरत है। जिनका नर्सिंगहोम एक्ट के तहत कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में पंजीकृत है पात्र होंगे।
*इस हेतु विशेष सेल का गठन किया गया है। जो कि प्रत्येक शासकीय एवं निजी संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में जानकारी संकलित कर उच्च कार्यालय को प्रेषित करेंगे। इस संबंध में आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा विस्तृत निर्देश दिए गए है।
इस कार्य के लिए CMHO डॉ रत्नेश कुरारिया द्वारा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय पाण्डेय, निजी चिकित्सालय नोडल अधिकारी डॉ विभोर हजारी, डॉ दीपक मित्तल को जिम्मेदारी दी गई है।इस कार्य हेतु निजी चिकित्सालयों को ईमेल diojabalpur99@gmail.com पर जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भेजने निर्देशित किया गया है।
Published on:
23 Oct 2020 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
