
Big Breaking पंजाब के नवांशहर में 14 लोगों को Coronavirus, बल्देव के कारण हा-हाकार
जबलपुर. शहर में अब तक जहां कोरोना से बचाव की बात चल रही थी, वहीं शहर में कोरोना के 4 मामले आ जाने के बाद से चारों ओर हडकंप भी मचा हुआ है। स्थिति यह है कि अब हर कोई सिर्फ कोरोना के डर में ही जी रहा है। कोरोना से बचाव संभव है। इस बात को लेकर शहर में आर्टिस्ट ग्रुप एक अलग काम कर रहे हैं, जिसके चलते वे अपने अलग-अलग आर्ट फॉर्म से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
ऑडियो भी हो रही है शेयर
शहर में कई कवि और आर्टिस्ट ऐसे हैं, जो कि अपनी कविताओं और ऑडियो नोट्स के जरिए भी लोगों को जागरूक करने का काम करते आ रहे हैं। इसके चलते कुछ जहां कविताओं को अलग-अलग ग्रुप्स में साझा कर रहे हैं, वहीं इन्हें ऑडियो फाइल में भी शेयर करने का काम किया जा रहा है।
अवेयरनेस के लिए बनाया वीडियो
शहर की सारेगामापा फेम इशिता विश्वकर्मा ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने और इससे जुड़े बचावों को लेकर एक गाना गाया है। यह गाना जहां सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है, वहीं कोरोना के इस डर के बीच लोगों को समझाइश देने का काम भी कर रहा है।
एक महीने में क्या से क्या हो गया
इस समय सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर सच्ची-झूठी, हर बात शेयर हो रही है। लेकिन इनमें कुछ मैसेज ऐसे भी हैं जो प्यार भरे अंदाज में समझा रहे हैं कि इस समय की दूरी को अपनों से दूर होना नहीं, बल्कि यह मानें कि हम सब सुरक्षित रहेंगे तो आगे जीवन में प्यार और तकरार, दोनों के लिए खूब मौके मिलेंगे।
पढि़ए एक प्यारा मैसेज
एक महीने में क्या से क्या हो गया। वैलेंटाइन से क्वारेेंटाइन आ गया। वो प्यार भरे संदेश, गले मिलना, सटकर बैठना, हाथों में हाथ डालकर घूमना, पर अब सोशल डिस्टेंसिंग और नो कॉन्टेक्ट की सलाह। अब तो घर का कोना ही सबसे प्यारा है क्योंकि यहां आना विरह के वायरस को नहीं गवारा है।
जबलपुर को किया डिफाइन
शहर के स्केच आर्टिस्ट सोमिन जैन ने जबलपुर को डिफाइन करते हुए कोरोना से बचने का संदेश दिया है। उनका यह स्केच सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है, जिसे हर किसी की डीपी और स्टेटस में देखा गया। उन्होंने जबलपुर के इंग्लिश वर्ड को डिफाइन करते हुए कोरोना से बचने के सुझाव दिए हैं। उनका कहना है कि शहर में वैसे ही कोरोना को लेकर लोगों में डर देखा जा रहा है। इस बीच इस तरह की अवेयरनेस ही उनके बचाव में काम आ सकती है।
Published on:
23 Mar 2020 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
