21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर नगर सरकार के 24 चरण, दोपहर तक महापौर की तस्वीर होगी साफ

जबलपुर नगर सरकार के 24 चरण, दोपहर तक महापौर की तस्वीर होगी साफ

less than 1 minute read
Google source verification
नगर निगम चुनाव परिणाम

नगर निगम चुनाव परिणाम

जबलपुर। नगर निगम के चुनाव के बाद मतगणना की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। महापौर और पार्षद पद के परिणामों को लेकर स्थानीय निर्वाचन कार्यालय ने पूरा प्लान तैयार किया है। प्लान के अनुसार सभी 79 वार्डों के मतदान केंद्रों में प्राप्त मतों के अनुरूप 10 से लेकर 24 राउंड की मतगणना चलेगी। उसके बाद ही परिणाम को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मतगणना 17 जुलाई को होनी है।

नगर निगम मतगणना की उल्टी गिनती शुरू
पार्षद और महापौर पद के प्रत्याशियों की कल एक साथ चलेगी गणना

महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला राइट टाउन में नगर निगम चुनाव की मतगणना होगी। यही पर ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम बना हुआ है। इस चुनाव में महापौर और पार्षद पद के लिए 375 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतगणना के लिए प्रशासन व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहा है।मतगणना के लिए कन्या शाला के 18 कमरों को आरक्षित किया गया है। इन कमरों में टेबल जमा दी गई हैं। वहीं बिजली, हवा और पानी के अलावा दूसरे इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक कमरे में मतगणना कर्मचारियों की टेबल लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं के लिए भी जगह बनाई जा रही है। दो अलग-अलग दरवाजे भी प्रवेश के लिए होंगे।

हर वार्ड की अलग है केंद्र संख्या
नगर निगम के सभी वार्डों में अलग-अलग मतदान केंद्र बने हैं। उसी हिसाब से महापौर और पार्षद पद के उम्मीदवारों का मिले मतों की गणना होगी। जिस वार्ड में जितने अधिक मतदान केंद्र हैं, वहां उतने राउंड की गणना होगी। जब पूरे राउंड हो जाएंगे तो उस वार्ड में पार्षद का परिणाम आ जाएगा ।वहीं महापौर पद के उम्मीदवार का फैसला अंतिम राउंड तक चलने वाली मतगणना में सामने आएगा।