29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के कहर से कांपा जबलपुर 3500 के करीब पहुंची मरीजों की संख्या, फिर मिले 117 केस

जबलपुर में 117 नए संक्रमित मिले एक महिला की मौत, 80 डिस्चार्ज  

2 min read
Google source verification
Indore Corona Update

Indore Corona Update : 24 घंटे में मिले कोरोना के रिकॉर्ड पॉजिटिव, 247 नए केस आए सामने, 4 ने गवाई जान

जबलपुर/ शहर में मंगलवार को 117 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। एक महिला ने संक्रमण से दम तोड़ दिया। 80 व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। कोरोना से दो हजार 547 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या तीन हजार 456 हो गई है। अभी तक संक्रमण से 69 लोग जान गवां चुके हैं। जिले में एक्टिव केस 840 हैं। एक हजार 381 सैम्पल की रिपोर्ट मंगलवार को मिली। दो हजार 146 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। जिले में अब तक 58 हजार 132 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिए जा चुके हैं।

जिले में 35 सौ के करीब पहुंची पॉजिटिव केस की संख्या

सांस लेने में थी तकलीफ-अधारताल निवासी 50 वर्षीय महिल की मेडिकल में मौत हो गई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। भूख न लगने और खांसी की वजह से कोविड सस्पेक्ट वार्ड में गम्भीर हालत में भर्ती किया गया। जांच में निमोनिया के लक्षण मिले थे। मधुमेह, बीपी के साथ उन्हें थाइरायड की भी समस्या थी। उनका सैम्पल 21 अगस्त को लिया गया। 22 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड पॉजिटिव आइसीयू में शिफ्ट किया गया। लगातार इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं आया। वेंटीलेटर पर भी रखा गया। लेकिन, मंगलवार दोपहर उनकी मौत हो गई।

सेंट्रल जेल के पांच कैदी भी पॉजिटिव
कोरोना संक्रमितों में सेंट्रल जेल के 26, 29, 34, 36 एवं 57 वर्षीय कैदी के अलावा जवाहर नगर आधारताल निवासी 64 वर्षीय पुरुष, गुलमोहर अपार्टमेंट नेपियर टाउन निवासी 66 वर्षीय पुरुष, विद्यासागर वार्ड पनागर निवासी 49 वर्षीय पुरुष, गिधौरा निवासी 30 वर्षीय पुरुष, स्वास्तिक ग्रान्ड निवासी 40 वर्षीय पुरुष, वीर सावरकर वार्ड शिवनगर गढ़ा निवासी 16 साल का किशोर शामिल है।

दुर्गा मंदिर के सामने धनवंतरी नगर निवासी 56 वर्षीय पुरुष, एकता विहार मदनमहल निवासी 62 वर्षीय पुरुष, पंजाब बैंक कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय पुरूष, अग्रवाल कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय महिला, ओल्ड पीपी कॉलोनी ग्वारीघाट निवासी 49 और 55 वर्षीय पुरुष एवं 54 वर्षीय महिला, अवधपुरी नशा मुक्ति केंद्र गली नम्बर एक निवासी 44 वर्षीय पुरुष, गुरुद्वारा गोरखपुर के पीछे रहने वाली 61 वर्षीय महिला, दया नगर यादव कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय युवक, जलपरी के पास रहने वाला 26 वर्षीय युवक, घमापुर निवासी 64 वर्षीय महिला, शहपुरा निवासी 52 वर्षीय पुरुष, गढ़ा बाजार निवासी, 65 वर्षीय महिला, न्यू आनन्द नगर निवासी 27 वर्षीय युवक, नब्बे क्वार्टर त्रिमूर्ति नगर निवासी 32वर्षीय पुरुष, नब्बे क्वार्टर निवासी विजय नगर निवासी 75 वर्षीय वृद्ध महिला, सिद्धबाबा निवासी 16 वर्षीय किशोरी एवं 9 वर्ष का बालक, विवेकानन्द गार्डन यादव कोलोनी निवासी 21 वर्षीय युवती, वार्ड नम्बर दो मझौली निवासी 17 वर्षीय युवक, बेलखाडू निवासी 24 वर्षीय युवती, चाँदमारी टेस्टिंग रोड निवासी 19 साल का युवक, विनीत कम्पाउंड के पीछे नया मोहल्ला निवासी 56 वर्षीय पुरुष एवं 28 वर्षीय महिला, विद्या सागर वार्ड पनागर निवासी 50 वर्षीय पुरुष, कमानिया गेट जवाहरगंज निवासी 47 वर्षीय पुरुष एवं 43 वर्षीय महिला, जगदीश मोटर्स के बाजू में मधुबन कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय महिला, एकता चौक लक्ष्मीपुर निवासी 32 वर्षीय पुरुष एवं 26 वर्षीय महिला, झिरिया सदर निवासी 37 वर्षीय पुरुष तथा गोराबाजार आजाद चौक निवासी 50 वर्षीय महिला शामिल है ।

Story Loader