29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: सट्टा बाजार में भारत पर लग रहा था करोड़ों का सट्टा, तीन दबोचे गए- देखें वीडियो

3 लोगों समेत बड़ी संख्या में हिसाब किताब व सामग्री पकड़ी गई है

2 min read
Google source verification
team india

Best Cricket Betting Tips

जबलपुर। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का खुमार लोगों के सिर चढकऱ बोल रहा है। लोग जहां मनोरंजन की दृष्टि से अपने देश की टीम को सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं सट्टा बाजार से जुड़े लोग इससे मुनाफा कमाने में जुट गए हैं। जबलपुर शहर में रोजाना लाखों करोड़ों रुपयों का सट्टा लगाया जा रहा है। टीमों की हार हो या जीत हर हाल में इन लोगों का ही फायदा है। एक ऐसे ही ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। जिसमें 3 लोगों समेत बड़ी संख्या में हिसाब किताब व सामग्री पकड़ी गई है।

READ MORE बारिश का मौसम: रात भर बरसे बादल, सुबह सूरज ने बढ़ाई उमस- देखें वीडियो

एसपी अमित सिंह के अनुसार सूत्रों से क्रिकेट पर सट्टा खिलाने की जानकारी पुलिस को लगी थी। जिस पर योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा गया। इसमें ऑन लाईन क्रिकेट का सट्टा खिलाते 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं तथा 1 की तलाश जारी है। इनके पास से 1 लैपटॉप, 13 मोबाईल, 1 टीवी, नगद 3250 रुपए भी जब्त किए गए हैं। पकडे गए सभी आरोपी फर्जी नाम पते पर ली गयी सिमों का उपयोग करते थे। इनसे पूछताछ जारी है।

थाना प्रभारी माढ़ोताल अनिल गुप्ता ने बताया कि दिनांक 30-6-19 को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रिंस जैन निवासी हनुमानताल मानस चौक लमती स्थित किराये के मकान के अंदर साथी दीपेश सोनी, नीतेश रावत, यश कुकरेजा के साथ मिलकर क्रिकेट विश्वकप में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे मैच पर लैपटाप, मोबाईल फोन, टीवी, कम्प्यूटर के माध्यम से हार जीत का दांव लगवाकर लाखों रुपयों का सट्टा खिला रहा है।

READ MORE देवियों की साधना से भर जाएगा घर द्वार, तंत्र-मंत्र सिद्धि के विशेष योग

पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी। जहां मकान के अंदर वाले कमरे में 3 व्यक्ति लैपटॉप, मोबाईल, टीवी, वायरलैस फोन के माध्यम से क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए रंगेहाथ पकड़े गए। नाम पता पूछने पर उन्होंने नीतेश रावत उम्र 27 वर्ष निवासी मनमोहन नगर गोहलपुर, दीपेश सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी जैन मंदिर के पास हनुमानताल, यश कुकरेजा उम्र 18 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला कोतवाली बताया। तीनों ने क्रिकेट पर सट्टा खिलाने की बात भी स्वीकारी है। क्रिकेट सटोरियों के अनुसार विश्व कप क्रिकेट में भारत के भाव सबसे ज्यादा मिल रहे हैं। पाकिस्तान के भाव अभी नीचे हैं।

Story Loader