हार्दिक पंडया को लेकर किया यह कमेंट
जबलपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा व आरपी सिंह जबलपुर प्रवास पर हैं। रविवार को यहां उन्होंने तन्खा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आरपी सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के युवाओं में अच्छी खेल भावना है। यहां अच्छे खिलाड़ी भी हैं, जो क्रिकेट के क्षेत्र संभावनाओं को प्रबल बना रहे हैं। वे लगन से इस दिशा में प्रयास करें तो निश्चित रूप से उन्हें सफलता मिलेगी। वहीं ईशांत शर्मा का कहना है कि 2019 के वल्र्ड कप में तेज गेंदबाजों की अहम भूमिका रहेगी। इसके लिए टीम खुद को तैयार कर रही है। हार्दिक पंड्या के सवाल को वे टाल गए। उन्होंने कहा कि इसका जवाब नहीं दिया जा सकता।
तोड़े कई रिकार्ड
उल्लेखनीय है कि भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोडऩे से महज कुछ कदम दूरी पर खड़े हैं। भारत के इस 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अब तक 89 टेस्ट मैचों में 264 विकेट अपने नाम किए हैं। बिशन सिंह बेदी से आगे निकलने के लिए उन्हें सिर्फ तीन विकेट की जरूरत है। पूर्व स्पिनर बेदी ने 1966 से 1979 तक भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट हासिल किए थे। बेदी का रिकॉर्ड तोडऩे पर ईशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भारत के छठे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।
तीसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज
उल्लेखनीय है कि भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं। उन्होंने 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में 619 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में आठ बार 10 और 35 बार पांच से ज्यादा विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टेस्ट की एक पारी में 10/74 है। उन्होंने यह कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में किया था। कुंबले एक पारी में विपक्षी टीम के सभी 10 विकेट लेने वाले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने यह कारनामा किया था। ईशांत शर्मा कपिल देव और जहीर खान के बाद भारत के तीसरे सबसे सफल तेज गेेंदबाज पहले ही बन चुके हैं।
ये हैं भारत के सबसे सफल गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद भारत के सबसे सफल गेंदबाज महान ऑलराउंडर कपिल देव रहे हैं। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट चटकाए हैं। इसके बाद हरभजन सिंह का नंबर आता है, जिन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट झटके। आर अश्विन फिलहाल चौथे नंबर पर हैं। अश्विन के नाम फिलहाल 65 टेस्ट मैचों में 342 विकेट दर्ज हैं। जहीर खान ने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट हासिल किए हैं। कपिल देव ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में दो बार 10 और 23 बार पांच लिए हैं। हरभजन ने पांच बार 10 और 25 बार पांच विकेट, आर अश्विन ने अब तक सात बार 10 और 26 बार पांच और जहीर खान ने एक बार 10 और 11 बार पांच विकेट हासिल किए हैं।
क्रिकेट की तरफ आकर्षण
क्रिकेटर आरपी सिंह ने कहा कि आइपीएल से खिलाडिय़ों को मिलने वाली शोहरत को देखकर युवा क्रिकेट की ओर आकर्षित हो रहे हैं। युवाओं को टीम इंडिया में आने के लिए आइपीएल के स्थान पर रणजी की ओर ध्यान देना चाहिए। एमपी का हर खिलाड़ी भरपूर क्षमता रखता है। यूं भी देखें तो खेल और फिटनेस एक दूसरे के पूरक हैं। खेल में यदि फिटनेस से समझौता कर लिया तो करियर खत्म हो जाता है। कई बड़े खिलाड़ी फिटनेस के कारण खेल से बाहर जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ब्रायन लारा और मैथ्यू हेडेन का विकेट लेना काफी मुश्किल होता था लेकिन उनका विकेट लेकर काफी खुशी हुई थी।