
Current
जबलपुर। वो अपने घर के बाहर बने गार्डन के पास साइकिल चला रहा था। साइकिल चलाते चलाते उसकी इच्छा गार्डन में बने मंदिर जाने की हुई। तब उसने जूत उतारे, साइकिल गार्डन की दीवार से टिकाई और फिर मंदिर की परिक्रमा करने लगा। लेकिन उसे क्या पता था कि वह मंदिर की अंतिम परिक्रमा कर रहा है। उसका हाथ अचानक मंदिर के बाहर लगी ग्रिल पर लग गया, जिसमें करंट था। वो अपने आप को छुड़ा नहीं पाया और तड़पने लगा। पास ही एक व्यक्ति की नजर पड़ी तो उसने आनन-फानन में उसे करंट से दूर किया। अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्चे ने दम तोड़ दिया। ये नजारा सोमवार देर रात विजय नगर स्थित एक अपार्टमेंट में देखने मिला।
पुलिस के अनुसार विजय नगर स्थित एक टाउनशिप में पटेल परिवार रहता है। जिनका 13 साल का बेटा रिषित पटेल सोमवार को टाउनशिप के बीच बने गार्डन में खेल रहा था। साइकिल चलाते हुए वह मंदिर पहुंचा, जहां ग्रिल में पहले से करंट था। जिसकी चपेट में वह रिषित आ गया। मंदिर के पीछे एक पार्टी चल रही थी, जहां के रसोइए की नजर उस पर पड़ी तो उसने स्वयं को सुरक्षित करते हुए बच्चे को करंट से बाहर निकाल लिया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। लोगों ने बताया टाउनशिप में 180 से ज्यादा फ्लैट हैं, करीब 6 माह पहले बिल्डर ने इसे सोसायटी को सौंप दिया है। इसका मैंटेनेंस बहुत ही खराब है। जगह जगह वायर कटी हुई हैं। जिसके चलते यह दुर्घटना हुई है। लोगों ने बताया कई बार लिफ्ट में भी करंट आने की शिकायत की गई है, लेकिन इस पर अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है। जबकि गार्डन में भी अंडरग्राउंड वायरिंग हुई है, लेकिन खराब केबिल होने से यह जगह-जगह कट गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
25 Jul 2023 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
