21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरदार सरोवर बांध की तरह विराट है नर्मदा नदी पर बना ये बांध, झील महोत्सव से मिलेगी पहचान

जबलपुर में छुट्टी बिताने आने वाले पर्यटक एडवेंचर स्पोटï्र्स का लुत्फ उठा सकेंगे, अमेरिकन स्टाइल में लगेंगे एसी स्विस टैंट और डायनिंग हॉल

2 min read
Google source verification
 dam

dam

जबलपुर। देश के सबसे बड़े सरदार सरोवर बांध की तरह ही नर्मदा नदी के आंचल में एक और विराट बांध स्थित है। बात हो रही जबलपुर जिले में स्थित बरगी बांध की। लेकिन इस बांध को अब नई पहचान मिलने जा रही है। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की ओर से बरगी बांध तट पर 10 दिवसीय झील महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इससे कान्हा, बांधवगढ़, पेंच के साथ ही भेड़ाघाट, धुआंधार और ग्वारीघाट आने वाले पर्यटकों को शहर में एक और टूरिस्ट डेस्टिेशन मुहैया होगा। झील महोत्सव के आयोजन के साथ ही बरगी बांध में वाटर स्पोटï्र्स, एयर स्पोटï्र्स व लैंड स्पोटï्र्स की सुविधा भी रहेगी। इससे छुट्टी बिताने के लिए शहर आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों के बीच नर्मदी नदी पर बने इस बांध की पहचान जल्द ही एक पर्यटन केंद्र के रूप में होगी।
आने वाले समय में एक माह तक चलेगा आयोजन
बरगी बांध में एडवेंचर स्पोटï्र्स की तैयारी शुरू हो गई हैं। इस सीजन में १० दिन के आयोजन से झील महोत्सव की शुरुआत होगी। आने वाले वर्षों में आयोजन डेढ़ से दो महीने तक करने की योजना बनाई जा रही है। जानकारों का मानना है कि झील महोत्सव जबलपुर को पर्यटन हब बनाने की दिशा में अहम कड़ी साबित होगा। छुट्टी बिताने आने वाले पर्यटक एडवेंचर स्पोटï्र्स का लुत्फ उठाने के बाद धुआंधार, लम्हेघाट, ग्वारीघाट समेत आसपास के सभी पर्यटन स्थल घूमने के बाद यहीं से क ान्हा, बांधवगढ, पन्ना, पेंच, मैहर, खजुराहो के लिए रवाना हो सकें गे।
नामी कलाकारों की प्रस्तुति
आयोजन में रोजाना शाम मनोरंजन की व्यवस्था होगी। स्तरीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मप्र पर्यटन विकास निगम बरगी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया कराएगा। ठहरने के लिए अमेरिकन स्टाइल में एसी स्विस टेंट होंगे। डायनिंग हॉल, टॉयलेट व बॉथरूम की सुविधा भी रहेगी।
3 करोड़ रुपए होंगे खर्च
झील महोत्सव में लगभग ३ करोड़ रुपए खर्च होंगे। ज्यादा पर्यटकों को लाने के लिए प्रचार-प्रसार पर भी लगभग १५ लाख रुपए खर्च होंगे। इस महोत्सव को शहर से बेहतर एयर कनेक्टिविटी का भी फायदा मिलने की उम्मीद है। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता से नियमित फ्लाइट होने के कारण एयर कनेक्टिविटी बेहतर हो गई है। एेसे में महानगरों से लेकर अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी जबलपुर लाने की राह आसान होगी।
टेक्नीकल बीट खुली, प्रजेंटेशन के बाद होगा टेंडर
झील महोत्सव के आयोजन के लिए आए टेंडरों के टेक्नीकल बीट की कार्रवाई शुरू हो गई है। कुल चार टेंडर आए हैं। इनमें से दो मुंबई, एक-एक अहमदाबाद व भोपाल के हैं। इनमें से तीन कं पनियों को प्रजेंटेशन के लिए फाइनल किया गया हैं। जबकि, एक के प्रपत्र पूर्ण न होने पर उसे मौका नहीं मिला। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में तीनों का प्रजेंटेशन होगा। उसके आधार पर अंक निर्धारित होंगे। इसके बाद फाइनेंशियल बीट खुलेगी।