
Damoh-Katni rail route
कटनी। नरसिंहपुर रेल मार्ग में पुलिया की मिटटी बहने के बाद आज कटनी दमोह रेल खंड में बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है। एक छोटे पुल की मिटटी बारिश में बह गई है. जिसके बाद ट्रेनें कई स्टेशनों में कड़ी रह गई हैं। हालाँकि रेल प्रशासन ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।
भारी बारिश के चलते दमोह कटनी रेल मार्ग बाधित है सलैया के पास एक छोटे पुल की मिट्टी बहने से कटनी की तरफ आने वाली ट्रेनें दमोह सागर घटेरा सहित छोटे स्टेशन में खड़ी हैं। रेवांचल एक्सप्रेस, गोंडवाना सहित कई ट्रेनें कटनी नहीं पहुंची हैं। रेल सूत्रों के अनुसार पुल की मिट्टी को ठीक कर लिया गया है लेकिन कासन आर्डर से ट्रेनें निकालने से ट्रेनें अलग अलग स्टेशनों में फंसी है। धीरे धीरे ट्रेनों को आगे बढाया जा रहा है।
Published on:
29 Jun 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
