20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking news : दमोह-कटनी रेल मार्ग बाधित, सलैया के पास पुल की मिट्टी बही, ट्रेनें रुकीं – देखें वीडियो

Breaking news : दमोह-कटनी रेल मार्ग बाधित, सलैया के पास पुल की मिट्टी बही, ट्रेनें रुकीं - देखें वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
Damoh-Katni rail route

Damoh-Katni rail route

कटनी। नरसिंहपुर रेल मार्ग में पुलिया की मिटटी बहने के बाद आज कटनी दमोह रेल खंड में बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है। एक छोटे पुल की मिटटी बारिश में बह गई है. जिसके बाद ट्रेनें कई स्टेशनों में कड़ी रह गई हैं। हालाँकि रेल प्रशासन ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।

READ MUST - #railway_breaking: नरसिंहपुर करेली में रेल पुलिया क्षतिग्रस्त, भोपाल जबलपुर रुट की कई ट्रेनें कैंसिल - देखें लिस्ट

भारी बारिश के चलते दमोह कटनी रेल मार्ग बाधित है सलैया के पास एक छोटे पुल की मिट्टी बहने से कटनी की तरफ आने वाली ट्रेनें दमोह सागर घटेरा सहित छोटे स्टेशन में खड़ी हैं। रेवांचल एक्सप्रेस, गोंडवाना सहित कई ट्रेनें कटनी नहीं पहुंची हैं। रेल सूत्रों के अनुसार पुल की मिट्टी को ठीक कर लिया गया है लेकिन कासन आर्डर से ट्रेनें निकालने से ट्रेनें अलग अलग स्टेशनों में फंसी है। धीरे धीरे ट्रेनों को आगे बढाया जा रहा है।