22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Negligence : फ्लाईओवर साइट पर टूट-फूट के बाद भी ₹17 करोड़ से बना रहे फुटपाथ

#Negligence : फ्लाईओवर साइट पर टूट-फूट के बाद भी ₹17 करोड़ से बना रहे फुटपाथ  

less than 1 minute read
Google source verification
Damoh Naka-Madan Mahal flyover

Damoh Naka-Madan Mahal flyover

जबलपुर. दमोहनाका-मदनमहल निर्माणाधीन फ्लाईओवर की निर्माण साइट पर टूट-फूट के बावजूद उसके समानांतर फुटपाथ का निर्माण जारी है। रानीताल-चेतराम की मढ़िया के बीच फ्लाईओवर की निर्माण साइट पर फुटपाथ धंसने के बावजूद निर्माण कार्य को रोका नहीं जा रहा है।

- 17.63 करोड़ रुपए है निर्माण लागत
- 05 किलोमीटर में हो रहा निर्माण

दोनों ओर से बना रहे फुटपाथ
स्मार्ट सिटी के तहत फ्लाईओवर की साइट पर सड़क के दोनों ओर पांच किलोमीटर में 17 करोड़ की लागत से फुटपाथ का निर्माण होना था। इसमें एलआइसी-महानद्दा के बीच पहले ही फुटपाथ का निर्माण हो चुका है। रानीताल चौराहा से बलदेवबाग के बीच भी कुछ क्षेत्र में फुटपाथ बन गया है।

सड़क से ऊंचे सीवर चेम्बर
निर्माणाधीन फुटपाथ पर कई जगह सीवर के चेम्बर सड़क से ऊंचे बनाए गए हैं। टेलीकॉम फैक्ट्री गेट नं. 4 साइट के आसपास और रानीताल चौराहा-यादव कालोनी मार्ग पर भी सीवर के चेम्बर सड़क से ऊंचे हैं।

निर्माण में एकरूपता नहीं
शहर में इससे पहले भी 20 करोड़ सिविल लाइन, ओमती, सिविक सेंटर, गौरीघाट, गोरखपुर, विजय नगर में फुटपाथ बनाए गए थे। लेकिन उनमें एकरूपता नहीं है। कहीं चौड़े तो कहीं संकरे फुटपाथ बनाए गए। इनमें से कई जगह फुटपाथ टूट गए हैं।

ठेेकेदार को फ्लाईओवर के समानांतर फुटपाथ निर्माण के दौरान जहां भी टूट-फूट हुई है आवश्यक सुधार कराने के निर्देश दिए हैं।
- रवि राव, प्रशासनिक अधिकारी