20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dangerous flood video : बांध के गेट खुलने से 100 फीट ऊंचा हुआ नर्मदा का जल स्तर, ले डूबी धुआंधार समेत सभी घाट- देखें लाइव वीडियो

बांध के गेट, नर्मदा का जल स्तर, धुआंधार, लाइव वीडियो, जबलपुर में बारिश, मंडला डिंडौरी और सिवनी, बारिश, बरगी बांध लबालब, धुआंधार समेत ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट सभी घाट पानी में डूब गए हैं।

2 min read
Google source verification
narmada river

narmada river

जबलपुर। लगातार हो रही बारिश के बाद जबलपुर समेत आसपास के जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। हालांकि आज जबलपुर में बारिश नहीं हो रही है, लेकिन बादलों ने डेरा डाल रखा है। वहीं मंडला डिंडौरी और सिवनी की बारिश से बरगी बांध लबालब हो गया है। जिसके बाद उसके 15 गेट खोल दिए गए हैं। साथ ही नर्मदा की सहायक नदियां, गौर परियट आदि भी उफान पर बह रही हैं। ऐसे में नर्मदा ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है। धुआंधार समेत ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट सभी घाट पानी में डूब गए हैं।

खतरनाक स्तर पर बह रही नर्मदा जितनी डरावनी हो गई है, उतनी ही सुंदर भी दिखाई दे रही है। जिसे देखने के लिए प्रकृति के दीवाने नर्मदा तटों पर पहुंच रहे हैं। खासकर ग्वारीघाट और भेड़ाघाट में लोग सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं। धुआंधार का जल स्तर करीब 100 फीट ऊपर हो गया है। जिससे वहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। शासन प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने के साथ घाट से दूर रहने की हिदायत दी है। नर्मदा का पानी रुद्र कुंड के पास बने पुल के बराबर से बह रहा है।

गेटों की ऊंचाई बढ़ाई
लगातार हो रही पानी की आवक के बाद बरगी बांध के गेटों की ऊंचाई देर रात बढ़ा दी गई है। रात में पानी की आवक बढऩे के बाद बरगी डैम के 15 गेट खोले गए हैं। इन गेटों की ऊंचाई 1.5 मीटर से बढ़ाकर 1.63 मीटर कर दी गई थी। जो अब वापस 1.5 मीटर कर दी गई है। फिलहाल कुल 3650 क्यूमेक पानी की निकासी की जा रही है। जिसके कारण नर्मदा के सभी तक ग्वारीघाट तिलवारा घाट लमहेटाघाट में जलस्तर बढ़ा हुआ है।