30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

One-sided love में युवती के भाई पर जानलेवा हमला, पड़ोसी की हत्या

-पनानगर थाना क्षेत्र की घटना

2 min read
Google source verification
One-sided love में युवती के भाई पर जानलेवा हमला, पड़ोसी की हत्या

One-sided love में युवती के भाई पर जानलेवा हमला, पड़ोसी की हत्या

जबलपुर. One-sided love में दिवाने व खूंखार युवक ने जहां युवती के भाई पर जानलेवा हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया, वहीं बीच-बचाव कराने आए पड़ोसी की चाकू से गोद-गोद कर नृशंस हत्या कर दी। पनागर पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास और बलवा का प्रकरण दर्ज कर 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पनागर क्षेत्र के बघौड़ा गांव निवासी विवेक पटेल (18 वर्ष) पेट्रोल पंप पर काम करता है। उसकी बहन काजल पटेल से जबलपुर निवासी अनुज पटेल शादी करना चाहता था। अनुज के चाल-चलन के चलते काजल ने शादी से इनकार कर दिया। इससे नाराज अनुज पटेल, काजल के घरवालों से बदला चुकाने की मंशा से वारदात को अंजाम दिया।

काजल के भाई विवेक पटेल का कहना है कि अनुज पटेल उर्फ बिल्ला और उसके साथी बेटू पांडेय, राज ठाकुर, राजेश बंगाली, रूपेश पटेल, अनीश सेन, कृष्णा सतनामी और कुणाल रैकवार, कार, स्कूटी व बाइक से 18 मई की रात 9.30 बजे उसके घर पहुंचे। विवेक के पड़ोस में कुंजीलाल पाठक का घर है। आरोपी विवेक पटेल से गालीगलौज करने लगे। विवाद देख कुंजीलाल ने बीच-बचाव की कोशिश की तो अनुज पटेल व बेटू पांडेय ने कुंजीलाल के पेट व सीने पर चाकू से चार से पांच वार किए। फिर विवेक के पेट के ऊपर चाकू मारा।

सरेआम बदमाशों की गुंडागर्दी देख गांव वाले कुंजीलाल व विवेक को बचाने दौड़े, तब आरोपी चाकू लहराते हुए कार व बाइक से भाग निकले। गांव वालों की मदद से दोनों को पहले शहर के निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां कुंजीलाल की हालत गंभीर बता कर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन बीच रास्ते ही 18 वर्षीय कुंजीलाल पाठक ने दम तोड़ दिया। उधर विवेक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

हत्या की खबर मिलते ही पनागर टीआई आरके सोनी और उनकी टीम निजी अस्पताल पहुंची। वहां विवेक पटेल का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

"आरोपियों में से कुछ को हिरासत में लेकर अन्य के बावत पूछताछ की जा रही है। वारदात में प्रयुक्त वाहन व चाकू आदि की जब्ती के प्रयास जारी हैं।"- आरके सोनी, टीआई, पनानगर

Story Loader