
accidental insurance claim
जबलपुर। अधारताल के करौंदा बाइपास के पास ट्रक की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल सुमित्रा ठाकुर की भी सांसें भी थम गईं। अधारताल पुलिस को रविवार को इसकी सूचना लगी। पुलिस ने सुमित्रा के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया।
सत्संग जाने के लिए ली थी लिफ्ट
सुहागी निवासी देवराज सिंह की पत्नी क्षिप्रा सिंह शनिवार को स्कूटी से मंझौली स्थित मायके जा रही थी। वह कुछ ही दूर पहुंची थी कि वहां खड़ी सुहागी शंकर नगर निवासी सुमित्रा ठाकुर (60) ने उसे हाथ देकर रोका। सुमित्रा को बाइपास स्थित सत्संग भवन जाना था। क्षिप्रा ने सुमित्रा को गाड़ी पर बैठा लिया। करौंदा बाइपास के पास ट्रक के चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हासदे में क्षिप्रा की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, सुमित्रा को गम्भीर चोटें आईं थीं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
