
समर सीजन में ऐसे डेकोरेट करें होम इंटीरियर और एक्सटीरियर, लगाएं ये समर प्लांट्स
जबलपुर. समर सीजन की दस्तक हो चुकी है। वहीं लोगों की अलग-अलग चीजों की तैयारी हो चुकी है, वहीं गार्डनिंग के लिए भी उनकी खास प्रिपरेशन हो चुकी है। इसके लिए शहर की नर्सरीज में समर प्लांट्स की कई तरह की वैरायटीज मिल रही है। इसमें होम इंटीरियर और एक्सटीरियर के लिए तरह-तरह के प्लांट्स मार्केट में आ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा ऑफिस टाइम और पिटुनिया पसंद किए जा रहे हैं, क्योंकि इनके फूल दिखने में खूबसूरत होते हैं, जो समर सीजन में मुरझाते भी नहीं हैं। एक प्लांट के फूल जहां सुबह 10 बजे से 4 बजे तक की खिलते हैं, वहीं एक की खुशबू पूरे माहौल को खुशनुमा बना रही है।
लोगों ने शुरू की तैयारी
समर सीजन में गार्डनिंग की केयर लोगों द्वारा अधिक हो जाती है। ऐसे में लोगों से अभी से समर सीजन की तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसके लिए लोगों ने कई तरह के प्लांट्स और समर सीजन में पनपने वाले सीड्स को लगाना भी शुरु कर दिया है। ऐसे में शहर की नर्सरीज में जो प्लांट्स मिल रहे हैं वे समर सीजन को देखते हुए ही अधिक पसंद किए जा रहे हैं।
जो घर को कूल रखें
समर सीजन में हर कोई यही चाहता है कि उनका घर कूल रहे। ऐसे में कमरों को कूल रखने के लिए सिटी नर्सरी में एलोवेरा, स्नेक प्लांट्स, अरकेरिया जैसे प्लांट्स बेचे जा रहे हैं, जो रूम को नॉर्मल टेम्प्रेचर से 3 से 5 डिग्री तक कम करने में मदद करते हैं।
फ्रिगरेंस प्लांट्स की डिमांड भी
शहर में अब फ्रिगरेंस फ्लावर्स की डिमांड भी देखी जा रही है। इसके चलते रजनीगंधा, रातरानी और चमेली के छोटे पौधे भी घरों के अंदर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए हैंगिंग गार्डन का अधिक उपयोग हो रहा है, जो बालकनी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं, ताकि हवा के झोकों से घर महकता रहे।
ये प्लांट्स है डिमांडिंग
- ऑफिस टाइम
- पिटुनिया
- लिली
- ऑक्रेड
- कोचिया
- रबर प्लांट
- सूरजमुखी
- जेनेलिया
Published on:
16 Mar 2020 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
