25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में बढ़े डेंगू के मरीज, सर्दी-जुकाम, बुखार कर रहा परेशान

जबलपुर में बढ़े डेंगू के मरीज, सर्दी-जुकाम, बुखार कर रहा परेशान

2 min read
Google source verification

Dengue : मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। शहर में हर घर में लोग बीमार हो रहे हैं। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी से लेकर डॉक्टरों के क्लीनिक में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इस समय वायरल बुखार, टायफाइड, यूरिन में संक्रमण के मामले ज्यादा आ रहे हैं। डेंगू के लक्षण वाले मरीज भी सामने आए हैं, लेकिन ब्लड की जांच में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है। कई मरीज चक्कर खाकर गिर रहे हैं। विशेषकर इनमें स्कूली बच्चे हैं। उन्हें वायरल बुखार, टायफाइड की शिकायत है। बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।

60 साल लग गए तब आया वॉटर टैंक साफ करने का मुहूर्त, कई साल पिलाया गंदा पानी

Dengue : हर तीसरा मरीज वायरल बुखार से पीड़ित

हर उम्र के मरीजविशेषज्ञों के अनुसार अस्पतालों की मेडिसिन ओपीडी में पहुंच रहे मरीजों में हर तीसरा मरीज वायरल बुखार से पीड़ित है। इनमें बच्चों से लेकर हर उम्र वर्ग के मरीज शामिल हैं। कई मरीजों में तेज बुखार के साथ पेट में दर्द, प्लेटलेट्स कम होना जैसे लक्षण देखने मिल रहे हैं। हालांकि जांच में रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव नहीं आ रही है।

Dengue : खांसी भी सता रही

सर्दी-जुकाम, तेज सिर दर्द के साथ खांसी कई लोगों का बुरा हाल कर रही है। कई मरीजों में सर्दी-जुकाम और खांसी ठीक होने में 4-5 दिन से लेकर सप्ताहभर तक का समय लग रहा है।

Dengue : विशेषज्ञों की सलाह

● भरपूर पानी पियें
● तेज बुखार आने पर जांच अवश्य कराएं
● अचानक शरीर में कमजोरी आने, पैरों में जकड़न, तेज बदन दर्द को नजरअंदाज ना करें
● गर्मी के प्रभाव से बचाव के लिए नारियल पानी, गन्ने का रस, मौसमी फल अवश्य लें
● बुखार आने पर धूप में रहने से बचें
● पौष्टिक आहार लें