25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

diamond and gold : जबलपुर की धरती जल्द उगलेगी हीरा और सोना, सरकार ने शुरू की तैयारी!

जबलपुर की धरती जल्द उगलेगी हीरा और सोना, सरकार ने शुरू की तैयारी!

2 min read
Google source verification
diamond.png

diamond and gold mines in jabalpur madhya pradesh

जबलपुर. जिले की धरती से जल्द ही हीरा-सोना जैसी कीमती धातुएं नकलेंगी। भारत सरकार के उपक्रम नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएमडीसी) ने चिन्हित क्षेत्र में सर्वेक्षण और पूर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया है। यह पहला मौका है जब जबलपुर में हीरा खनिज के संकेत मिले हैं। राज्य शासन के खनिज साधन विभाग और एनएमडीसी के बीच इसके लिए एमओयू हुआ है । जबलपुर और कटनी जिले की करीब 563 वर्ग किमी परिधि (टोपो क्षेत्र) में यह खनिज मिले हैं।

पहली बार : 450 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में शुरू हुआ सर्वेक्षण

प्राथमिक सर्वे के उपरांत हीरा और सोना के अलावा करीब चार खनिज यहां होने के कारण बाद एनएमडीसी ने शासन के साथ सर्वेक्षण एवं पूर्वेक्षण के लिए एमओयू किया है। भू वैज्ञानिकों की देखरेख में ड्रिलिंग सहित दूसरे तकनीकी कार्य शुरू कर दिए गए हैं। यह हैं खनिज भंडार के क्षेत्र जबलपुर और कटनी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में इन खनिजों के होने के संकेत प्राथमिक सर्वे में मिले थे। इनमें जबलपुर के छपरा ब्लॉक में 141 हेक्टेयर, मढ़ई ब्लॉक में 145 हेक्टेयर एवं दरोली खुर्द ब्लॉक में 152 हेक्टेयर का रकबा है। इन सभी ब्लॉक में बड़ी मात्रा में सारे खनिज होने की संभावना जताई गई है। सर्वेक्षण एवं पूर्वेक्षण के बाद खनिज के ब्लॉक बनाए जाएंगे। इसी आधार पर खदान स्वीकृत होंगी

पहले मिला था सोना
पूर्व में कटनी जिले के स्लीमनाबाद में इमलिया ब्लॉक ढीमरखेड़ा में जीएसआई ने सोना तलाशा था। 6.51 हे?टेयर के कुल रकबा में करीब 2.06 हेक्टेयर खनिज क्षेत्र तय किया गया था। इस जगह पर करीब 35 हजार टन सोना होने के संकेत मिले थे। इसकी नीलामी की गई थी लेकिन रकबा क्षेत्र कम होने के कारण कोई भागीदार नहीं मिला, जिससे खनन नहीं हो सका। इन खनिजों से संपन्न है क्षेत्र जिले में आयरन, एल्यूमीनियम (बाक्साइट), कॉपर, डोलोमाइट, सिलिका सेंड, चूना पत्थर जैसे कुछ प्रमुख खनिज पाए जाते हैं।

जबलपुर एवं कटनी जिले के 563 वर्ग किमी क्षेत्रफल में एनएमडीसी के द्वारा सोना, निकिल, हीरा, लेड, कॉपर और एल्युमीनियम खनिज का सर्वेक्षण एवं पूर्वेक्षण का काम शुरू किया गया है। संभावना है कि यहां अधिक मात्रा में इन खनिजों का भंडार यहां मिलेगा।
- एसके पटले, क्षेत्रीय प्रमुख, क्षेत्रीय कार्यालय, संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म