
didi jija and his brother
जबलपुर. इंग्लैंड में बसने के लिए साले से मदद मांगने वाले जीजा ने इनकार किए जाने पर बहन को घर से निकाल दिया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ प्रताडऩा का केस दर्ज किया है। अब आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस हिमाचल प्रदेश जाएगी।
पुलिस के अनुसार विजय नगर के कंचन विहार निवासी युवती ने मेट्रोमोनियल साइट से हिमाचल प्रदेश के ऊना निवासी सचिन ठाकुर के सम्पर्क में आए। दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई और मुलाकात पर रिश्ता तय हो गया। जुलाई 2022 में चंडीगढ़ के आर्य समाज मंदिर में उनका विवाह हुआ। युवती का भाई इंग्लैंड में नौकरी करता है।
इस पर सचिन उस पर भाई से मदद लेकर इंग्लैंड चलने का दबाव बनाने लगा। वह चाहता था कि 'साला' उसे अपना स्पांसर बना ले और रुपए दे, ताकि वे वहां रह सकें। साले ने कठिनाई का हवाला देते हुए इससे इनकार किया तो सचिन उसकी बहन यानी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। बाद में युवती के सास, ससुर भी खिलाफ हो गए और तीनों ने मिलकर उसे घर से निकाल दिया। परेशान होकर युवती जबलपुर मायके आकर रहने लगी। रिश्ते में कोई सुधार नहीं होने पर उसने विजयनगर थाने में प्रताडऩा की शिकायत दर्ज कराई।
जेवर लॉकर में रखवाए
युवती ने बताया कि उनके पिता ने विवाह के समय नकदी के साथ ही ससुराल पक्ष के लोागों को गहने जेवर भी दिए थे। जब वह ससुराल में थी तो सास रमा और ससुर सुरजीत सिंह उससे जेवर लेकर लॉकर में रखवाने के लिए कहा। जेवर मिलते ही वे अलग रहने चले गए। युवती की शिकायत पर पति के साथ ही सास व ससुर पर भी मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
14 Feb 2024 04:13 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
