13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल पर पंचनामा, सीधे सर्वर में होगी इंन्ट्री

विद्युत चोरी समेत अन्य मामलों के पंचनामा किए जाएंगें तैयार

2 min read
Google source verification
Power company warns

Power company warns

जबलपुर, बिजली चोरी करने या मीटर से छेड़छाड़ करने वालों की अब और खैर नहीं। क्योंकि अब उनके द्वारा की जाने वाली अनियमिततां की जानकारी चंद पलों में आला अफसरों तक पहुंच जाएगी। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली अनियमितताओं को कम करने प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इसके लिए हाईटेक तरीके अपनाए जा रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में पंचनामा की कार्रवाई को डिजीटल कर दिया है। अब बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार के पंचनामे सीधे मोबाइल पर बनाए जाएंगें। इसके लिए विशेष एप भी तैयार किया गया है।
कम से कम जेई बनाते हैं पंचनामा
बिजली चोरी या मीटर से छेड़छाड़ की शिकायत मिलने पर जूनियर इंजीनियर और उससे ऊपर के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचा जाता है। जहां जांच के बाद पंचनामा तैयार किया जाता है। इस पंचनामे में अनियमितता की पूरी जानकारी भरी जाती है साथ ही मौके पर पांच गवाहों के हस्ताक्षर भी कराए जाते हैं। इसके बाद या तो संबंधित उपभोक्ता पर जुर्माना की कार्रवाई की जाती है या फिर अन्य वैधानिक कार्रवाई होती है।
दिया गया प्रशिक्षण
विजिलेंस के चीफ इंजीनियर और उनकी टीम ने सिटी सर्किल के अधिकारियों और कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण भी दिया है। उन्हें मोबइाल में किस तरह से पंचनामा बनाना है, इसकी संपूर्ण जानकारी दी। एेसा माना जा रहा है कि जल्द ही ग्रामीण सर्किल में भी यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
वर्जन
कार्रवाई में पारदर्शिता लाने के मकसद से पंचनामा मोबाइल में बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इससे उपभोक्ताओ द्वारा लगाए जाने वाले आरोपों मे जहां कमी आएगी, वहीं डाटा सीधे सर्वर तक पहुंचेगा, जिससे कार्रवाई तेज हो सकेगी।
आईके त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल

-----------------

यह होती थी परेशानियां
- कई बार अधिकारी-कर्मचारी मौके पर जाए बगैर पंचनामा बना लेते थे।
- उपभोक्ताओं द्वारा पंचनामा कई बार फाड़ दिया जाता था।
- कागज में होने के कारण कई बार वह खराब हो जाता था।
- बारिश के समय में पंचनामा बनाने में होती थी परेशानी।
- रिकॉर्ड रखने में भी होती थी परेशानी।
- उपभोक्ता तरह तरह के आरोप लगाते थे।
यह होगा फायदा
- मीटर की तस्वीर ली जा सकेगी।
- उपभोक्ता की मौजूदगी की तस्वीर ली जा सकेगी।
- डाटा फीड करते ही सर्वर में पहुंचेगा।
- पंचनामा खराब होने या गुमने की परेशानी से मुक्ति।
- अधिकारियों और कर्मचारियों को जाना पड़ेगा मौके पर।
- विभिन्न प्रकार के आरोपों से मिलेगी मुक्ति
---
जिले में घरेलू उपभोक्ता
शहर में उपभोक्ता-273549
देहात में उपभोक्ता- 188599
----------