
suicide attempt
जबलपुर। गोराबाजार थानांतर्गत तिलहरी में पंचायत बिठाकर कुछ लोगों ने एक किसान से मारपीट की। इससे व्यथित किसान घर लौटा और कीटनाशक पी ली। उसे गम्भीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार तिलहरी निवासी गोविंद कुशवाहा ने 26 सितम्बर की रात में नशे में कुछ युवकों से विवाद कर लिया था। 27 सितम्बर को इसे लेकर पंचायत बिठायी गई। गोविंद पर पंचायत ने 20 हजार का जुर्माना लगाया। उसने ग्राम पंचायत के रानी अवंतीबाई वार्ड में शामिल होने का हवाला देकर जुर्माना देने से मना कर दिया। आरोप है कि इस पर पंचायत में फैसला सुनाने वाले नाराज हो गए और उसे मंच तक घसीट कर ले गए। इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई।
घर पहुंचने पर पी ली कीटनाशक-
घर जाने पर उसने कीटनाशक पी ली। तब से उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गोराबाजार पुलिस ने प्रकरण में मारपीट का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी सहदेव साहू का कहना है कि बयान के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएगी। जबकि परिजनों का कहना है कि गोरखपुर तहसीलदार बयान लेने गए थे, लेकिन उसकी हालत बयान देने लायक चिकित्सकों ने नहीं बतायी है। आरोपी प्रभावशाली है। पुलिस जानबूझ कर कार्रवाई से बच रही है।
Published on:
02 Oct 2020 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
