25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत बिठाकर मारपीट से व्यथित किसान ने कीटनाशक पी, गम्भीर

गोराबाजार थानांतर्गत तिलहरी की घटना, निगम में शामिल होने के बाद भी पंचायत के नाम पर लगाते हैं जुर्माना

less than 1 minute read
Google source verification
suicide attempt.jpg

suicide attempt

जबलपुर। गोराबाजार थानांतर्गत तिलहरी में पंचायत बिठाकर कुछ लोगों ने एक किसान से मारपीट की। इससे व्यथित किसान घर लौटा और कीटनाशक पी ली। उसे गम्भीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार तिलहरी निवासी गोविंद कुशवाहा ने 26 सितम्बर की रात में नशे में कुछ युवकों से विवाद कर लिया था। 27 सितम्बर को इसे लेकर पंचायत बिठायी गई। गोविंद पर पंचायत ने 20 हजार का जुर्माना लगाया। उसने ग्राम पंचायत के रानी अवंतीबाई वार्ड में शामिल होने का हवाला देकर जुर्माना देने से मना कर दिया। आरोप है कि इस पर पंचायत में फैसला सुनाने वाले नाराज हो गए और उसे मंच तक घसीट कर ले गए। इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई।

घर पहुंचने पर पी ली कीटनाशक-
घर जाने पर उसने कीटनाशक पी ली। तब से उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गोराबाजार पुलिस ने प्रकरण में मारपीट का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी सहदेव साहू का कहना है कि बयान के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएगी। जबकि परिजनों का कहना है कि गोरखपुर तहसीलदार बयान लेने गए थे, लेकिन उसकी हालत बयान देने लायक चिकित्सकों ने नहीं बतायी है। आरोपी प्रभावशाली है। पुलिस जानबूझ कर कार्रवाई से बच रही है।