30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

diwali kab hai 2017 – चार ग्रहों की चौकड़ी दिवाली पर कराएगी धन वर्षा,बन रहा ये खास योग

इस शुभ मुहूर्त में आप लक्ष्मी माता का पूजन करते हैं तो उनकी कृपा से आप मालामाल हो जाएंगे

2 min read
Google source verification
diwali kab hai 2017,diwali,diwali 2017,diwali 2017 in hindi,diwali news, diwali photos, diwali songs, hot songs, DJ diwali

diwali kab hai 2017,diwali,diwali 2017,diwali 2017 in hindi,diwali news, diwali photos, diwali songs, hot songs, DJ diwali

जबलपुर। गुरुवार को 19 अक्टूबर गुरुवार को महालक्ष्मी का महापर्व दीपावली धूमधाम से मनाया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी वैसे ही दीप जलेंगे। वैसे ही जगमग रोशन घर होंगे और वैसे ही लोग खुशियां मनाएंगे। लेकिन इस बार एक खास मुहूर्त भी आने वाला है जो आपकी किस्मत बदल सकता है। एक साथ चार ग्रह अपनी चाल बदल रहे हैं और एक ही राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में यदि इस शुभ मुहूर्त में आप लक्ष्मी माता का पूजन करते हैं तो उनकी कृपा से आप मालामाल हो जाएंगे। सुख समृद्धि धन वृद्धि में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होगी।
ज्योतिषाचार्य सचिन देव महाराज और ज्योतिष आचार्य सत्येंद्र स्वरूप शास्त्री के अनुसार गुरुवार अमावस्या तिथि और चित्रा नक्षत्र का मिलन करीब 27 साल बाद हो रहा है। जोकि मिलकर चतुर्ग्रही योग बना रहे हैं। यह संयोग 12 साल बाद बन रहा है। सूर्य चंद्रमा बुध और बृहस्पति चारों ग्रह एक साथ दीपावली के दिन अमावस्या तिथि पर तुला राशि में प्रवेश करेंगे। इनका मिलन मंगलकारी माना जाता है।
इस संयोग में प्लॉट सोना चांदी वाहन गहने कपड़े सहित इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदना शुभ माना जाता है। ग्रह नक्षत्रों की बात करें तो यह संयोग आगामी 4 साल बाद यानी 2021 में दोबारा बनेगा। लेकिन अति शुभ फलदाई 2017 में है। ज्योतिषाचार्य जनार्दन शुक्ला के अनुसार इस बार की दिवाली प्रदोष काल में अशुभ मानी जाएगी। जो कि शाम 5:35 से 8:10 तक रहेगी । इस दौरान जबलपुर में पूजा करना अति शुभ रहेगा।
दिवाली के दिन नवीन वस्त्र पहनने का मुख्य वजह यह है कि हम माता लक्ष्मी का आह्वान घर आंगन साफ मन से करना चाहते हैं। साथ ही दरिद्रता से मुक्ति पाना चाहते हैं। भगवान गणेश का पूजन करना यानी मंगलकारी लक्ष्मी का आगमन होना है। वही माता सरस्वती का पूजन धन के साथ विद्या और सालीनता और वाणी में संयम का प्रतीक माना जाता है। इसलिए दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के साथ गणेश माता सरस्वती की पूजा होती है।

Story Loader