
Diwali Diya
जबलपुर. दीपावाली पर इस बार बाजार में देसी दीयों की बहार आ गई है। एक से बढ़कर एक आकर्षक व डिजाइनदार दीये बाजार में उपलब्ध हैं। कई साल से चायना के लुभावने दीयों की बाजार में आवक बढ़ गई थी। इसके कारण मिट्टी के दीये बनाने वाले स्थानीय कारीगरों को नुकसान होता था। इसे देखते हुए चायना के दीयों के मुकाबले में जबलपुर के कारीगरों ने लगभग एक दर्जन डिजाइन के आकर्षक दीये बनाए हैं, जो लोगों को लुभा रहे हैं। इसके साथ ही कारीगरों ने पारम्परिक दीये भी बनाए हैं।
10 रुपए तक कीमत
स्थानीय कारीगरों के बनाए दीयों की बाजार में कीमत एक से दस रुपए तक है। पारम्परिक गोल दीया जहां एक रुपए में एक उपलब्ध है। वहीं डिजाइनदार दीयों की कीमत 5, 7, 8 से लेकर 10 रुपए तक है। कारीगर अनूप कुमार ने बताया कि इस बार स्थानीय स्तर पर चाइना के दीयों से ज्यादा आकर्षक दीये बनाए गए हैं। कारीगरों के परिवार अभी दिन-रात दीये व सजावट की अन्य सामग्री बनाने में जुटे हैं।
सज गया बाजार
दीयों का बाजार सज गया है। गोलबाजार, सिविक सेंटर, त्रिपुरी चौक, दमोहनाका, विजय नगर, अधारताल, कांचघर, घमापुर में दीया व मिट्टी से बनी अन्य सजावट सामग्री की दुकान सज गई हैं।
Published on:
21 Oct 2019 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
