31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली खरीदी से पहले जान लें ट्रैफिक प्लान, नहीं कट जाएगा भारी चालान

दिवाली खरीदी से पहले जान लें ट्रैफिक प्लान, नहीं कट जाएगा भारी चालान  

2 min read
Google source verification
lockdown start in jabalpur

lockdown start in jabalpur

जबलपुर। दीपावली पर्व के लिए बाजार में खरीददारी करने के लिए भीड़ बढऩे से यातायात व्यवस्थित बनाए रखने ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है। बड़ा फुहारा, सदर, गढ़ा और गोरखपुर के बाजारों में चार पहिया और दोपहिया वाहन के लिए कई डायवर्सन प्वाइंट बनाए हैं। अलग-अलग बाजारों में पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए गए हैं। शनिवार को यातायात पुलिस अधिकारियों ने एक्सपर्ट और व्यापारियों के साथ बैठक करके त्योहार के लिए नई यातायात व्यवस्था को लागू करने का निर्णय किया है। इसमें डायवर्सन प्वाइंट तय करते हुए तीन एवं चारपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया है। इन स्थानों और मार्गों से केवल दोपहिया वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति होगी।

त्योहार पर बाजार में भीड़ नियंत्रित करने का नया प्लान
बड़ा फुहारा और गोरखपुर बाजार में जा सकेंगे केवल दोपहिया वाहन

बड़ा फुहारा, गंजीपुरा, सराफा बाजार
इन मार्ग पर तीन व चार पहिया का प्रवेश प्रतिबंधित
- सुपर मार्केट से बड़ा फुहारा
- कछियाना क्रॉसिंग गोलबाजार से गंजीपुरा
- घमंडी चौक, बड़ा फुहारा
- पांडे चौक से बड़ा फुहारा
- मिलौनीगंज से सराफा चौक, बड़ा फुहारा
- करमचंद चौक से तुलाराम चौक
- तुलाराम चौक से बड़ा फुहारा
- गलगला चौराहा से तुलाराम चौक
पार्किंग स्थल: गोलबाजार, श्रीनाथ की तलैया, तिलकभूमि की तलैया

गोरखपुर बाजार क्षेत्र
इन मार्ग पर तीन व चार पहिया का प्रवेश प्रतिबंधित
- छोटी लाइन फाटक से गोरखपुर बाजार
- आजाद चौक से गोरखपुर बाजार
पार्किंग स्थल: छोटी लाइन फाटक के पास मैदान, कपूर क्रॉसिंग से आजाद चौक तक सडक़ केदोनों ओर, आजाद चौक से गुलाटी पेट्रोल पम्प की तरफ सडक़ के दोनों ओर।

गढ़ा बाजार क्षेत्र
इन मार्ग पर तीन व चार पहिया का प्रवेश प्रतिबंधित
- पंडा की मढिय़ा से गढ़ा बाजार
- देवताल चोराहा से गढ़ा बाजार
पार्किंग स्थल: इमरती तालाब के सामने, शाहीनाका रोड सुलभ काम्पलेक्स के सामने

सदर बाजार क्षेत्र
इन मार्ग पर तीन व चार पहिया का प्रवेश प्रतिबंधित- पेंटीनाका चौक से सदर बाजार, जायसवाल पेट्रोल पंप से सदर बाजार
पार्किंग स्थल: यादगार चौक से टीआइ क्रॉसिंग सडक़ के दोनों ओर, टैगोर गार्डन के सामने, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के सामने मैदान

Story Loader