15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किए गए डॉक्टर्स

एंडोपीडिया पर नेशनल फैलोशिप का मेडिकल कॉलेज में हुआ आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

image

awkash garg

Aug 17, 2016

National Fellowship Andropeedia jabalpur

National Fellowship Andropeedia jabalpur

जबलपुर. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के शिशु शल्य चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में एन्डोपीडिया राष्ट्रीय फैलोशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एंडोपेडिया 2016 कार्यशाला में डॉ. विकेश अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर नवजात शिशुओं एवं बच्चों में होने वाले उदर, किडनी और छाती की बीमारियों का आधुनिक दूरबीन पद्धति से इलाज किया गया।

शिविर में 13 बच्चों को लाभ मिला, इसमें दो बच्चों को यूरिन रिफ्लक्स बीमारी मेडिकल कॉलेज जबलपुर के एमबीबीएस आयरलैंड में बसे डॉ. प्रेम पुरी की डॉयफ्लेक्स विधि से दूरबीन द्वारा वापस यूरिन का वाल्व बनाया। इसमें से एक बच्चे की मात्र एक ही किडनी थी। मुम्बई से डा केतन पारीख को डा रैना मैडल और डॉ. एमएस अंसारी लखनऊ को इंडोपेडिया मैडल से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यशाला में स्वागत डॉक्टर धनंजय शर्मा व उद्घाटन डॉ. रूपलेखा चौहान डीन मेडिकल कॉलेज जबलपुर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर डॉक्टर विकेश अग्रवाल चेयरमैन, डॉक्टर दीप्ति शर्मा अध्यक्ष, डॉक्टर हिमांशु आचार्य सचिव, डॉ. पान, डॉक्टर अभिषेक तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें

image