शिविर में 13 बच्चों को लाभ मिला, इसमें दो बच्चों को यूरिन रिफ्लक्स बीमारी मेडिकल कॉलेज जबलपुर के एमबीबीएस आयरलैंड में बसे डॉ. प्रेम पुरी की डॉयफ्लेक्स विधि से दूरबीन द्वारा वापस यूरिन का वाल्व बनाया। इसमें से एक बच्चे की मात्र एक ही किडनी थी। मुम्बई से डा केतन पारीख को डा रैना मैडल और डॉ. एमएस अंसारी लखनऊ को इंडोपेडिया मैडल से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यशाला में स्वागत डॉक्टर धनंजय शर्मा व उद्घाटन डॉ. रूपलेखा चौहान डीन मेडिकल कॉलेज जबलपुर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर डॉक्टर विकेश अग्रवाल चेयरमैन, डॉक्टर दीप्ति शर्मा अध्यक्ष, डॉक्टर हिमांशु आचार्य सचिव, डॉ. पान, डॉक्टर अभिषेक तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।