21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशभर में मशहूर हैं इस शहर के डीजे वाले बाबू

देशभर में मशहूर हैं इस शहर के डीजे वाले बाबू

2 min read
Google source verification
singer badshah

Badshah song Kareja

जबलपुर। शादी, बर्थ-डे, फेयरवेल पार्टी इन सभी आयोजनों में बैंड, ढोल, शहनाई, डीजे बजना आम बात है। बदलते समय के साथ इन तमाम चीजों में भी बदलाव देखा गया है। शादियों में लेटेस्ट डेकोरेशन, मैन्यू, डे्रसेस में इनमें बदलाव आना तो आम बात है। शहर में इन दिनों लेटेस्ट साउंड सिस्टम और रीमिक्स गानों की धूम मची है। डीजे हर आयोजन में पहली पसंद बन गया है। डीजे के लिए लोगों का क्रेज एेसा है कि हर छोटे फंक्शन के लिए अब इन्हें हायर किया जाता है। हर बदलते ट्रेंड के साथ अब डीजे सिस्टम में भी बदलाव आ चुका है। इसके चलते अब कोल्हापुर, गाजियाबाद, लखनऊ , पुणे, नासिक की तर्ज पर डीजे सिस्टम शहर में बज रहे हैं। इसमें डिफरेंट एंगल के स्पीकर्स खास हैं।

about - कोल्हापुर और गाजियाबाद की तर्ज पर शहर में बज रहे डीजे

पहले केवल डांस
डीजे की लोकप्रियता पहले भी कम नहीं थी, लेकिन कुछ खास मौकों पर ही इनका सेटअप होता था। वहीं अब हर फंक्शन में यह फस्र्ट डिमांड में है। इसमें बजने वाले म्यूजिक के ट्रेंड में भी अब पंजाबी रैप म्यूजिक, लेटेस्ट हिट सांग के मशअप, लोकल सॉन्ग्स शामिल हो चुके हैं। हर एज ग्रुप को पसंद आने वाले सॉन्ग्स की बीट्स पर सभी थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं।

लाइटिंग करती है अटै्रक्ट
डीजे के सेटअप में पहले सिम्पल हैलोजन लाइट लगाई जाती थी। टेक्नोलॉजी के इस दौर में लेटेस्ट शारपी लाइट, एलएडी, फॉग मशीन का यूज हो रहा है। शारपी लाइट में तरह-तरह के कलर्स और वाइड रेंज सभी को अट्रैक्ट करती है।

मोबाइल वैन डीजे
शहर में इन दिनो लोगो के बीच मोबाइल डीजे का चलन देखने को मिल रहा है। इनमें किसी बड़े वाहन में साउण्ड बाक्स को बांधा जाता है और उसमें ही जनरेटर और मशीनों को रखकर ऑपरेट करते हैं। ईजी टू कैरी होने के कारण यह बारात, रैली और इवेंट्स में रखे जाते हैं।