20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाडली बहना योजना: तीन हजार आवेदन जमा, आज फिर शुरू हुई प्रक्रिया

हर वार्ड में लगाए गए हैं शिविर, सुबह से लगी है महिलाओ की कतार

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-03-25_14-19-31.jpg

लाडली बहना योजना, पहले दिन भारी अव्यवस्थाएं

जबलपुर. लाडली बहना योजना के लिए सोमवार से पुन: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी। नगर निगम के 79 वार्डों में पुन: शिविर लगाए जा रहे हैं। दूसरे नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में होने वाले शिविरों में आवेदन भरने के साथ जिन पात्र महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं है उन्हें लिंक कराया जाएगा। जिनके खाते नहीं है उनके खाते खोले जाएंगे। समग्र आईडी से ई-केवायसी की जाएगी। इस बीच रविवार को कुल ऑनलाइन आवेदन का आंकड़ा 3 हजार 152 पहुंच गया।

जिले में योजना के आवेदन जमा करने के पहले दिन भारी अव्यवस्थाएं हुई थीं। सर्वर डाउन होने की वजह से महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पा रहे थे। इसलिए कई महिलाओं के फॉर्म ऑफलाइन लिए गए। हालांकि उन्हें लाइव फोटो के लिए शिविर में मौजूद रहना पड़ता है। योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र भरने शिविरों में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी एवं वार्ड प्रभारियों एवं स्थानीय अमले की ड्यूटी लगाई गई है। क्लस्टर अधिकारी भी मॉनिटरिंग करेंगे।

आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर आना होगा

जिला कार्यक्रम अधिकारी एमएल मेहरा ने बताया कि योजना के तहत पात्र महिलाओं को इन शिविरों में आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर आना होगा। महिलाओं के आवेदन वेब पोर्टल पर तथा मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएंगे। आवेदन फार्म भरने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया की 25 मार्च से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्रों के परीक्षण के बाद अनन्तिम सूची 1 मई को जारी की जाएगी।