
खेत में बने मकान में रखी गई शराब
जबलपुर। कमाई के चक्कर में जबंलपुर के कुछ लोग खतरनाक रसायन मिलाकर जहरीला शराब बनाने से भी नहीं चूक रहे। यहां के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के छीतापार गांव के एक घर में जहरीली शराब बना रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके से देशी शराब और जहरीले रसायन बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में तीन आदतन अपराधी हैं। पुलिस के अनुसार छीतापार में सचिन विश्वकर्मा के घर दबिश दी गई। वहां कुछ लोग शराब में हानिकारक सामग्री मिलाकर बोतल में लेबल एवं ढक्कन लगाकर सीलबंद करते पकड़े गए। घेराबंदी के बावजूद एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर ढक्कन, नकली लेबल एवं सील करने की डाई लेकर भाग निकला। मौके से दो सौ पाव देशी शराब सील बंद हालत में, एक अन्य बोरी में 148 पाव देशी शराब, 50-50 लीटर के जरीकेन, एक सफेद रंग की पन्नी में रखा करीब 10 किलो रसायन एवं अन्य हानिकारक सामग्री बरामद की गई।
पूछताछ में पता चला कि कि छीतापार निवासी सचिन अपने साथियों महाराजपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मोहित सोनकर, खजरी खरियिा निवासी दुर्गेश पटेल, ग्राम सीतापुर निवासी राकेश पटेल एवं ग्राम कूडऩ निवासी अमित पटेल के साथ मिलकर शराब में जहरीले रसायन मिला रहा था। लेबल लगाकर फिर से पैक कर रहा था। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 49 ए का प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में मोहित सोनकर, सचिव विश्वकर्मा एवं दुर्गेश पटेल की पुरानी अपराधिक कुंडली मिली है। आरोपी दुर्गेश पूर्व में शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम घुंसौर में रहता था। वह निगरानी बदमाश है। लूट एवं हत्या जैसी गम्भीर वारदातों का आरोपी है। पहले भी शराब की तस्करी में पकड़ा चुका है।
Published on:
29 Aug 2020 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
