29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के इन विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित

-जानें कैसे होगी ये प्रवेश परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
entrance examinations (Symbolic photo)

entrance examinations (Symbolic photo)

जबलपुर. कोरोना काल में शैक्षिक गतिविधियों को पटरी पर लाने की कवायद अब तेज हो गई है। जेईई मेंस की परीक्षा के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन अब अपने संस्थान में दाखिले की तिथियां घोषित करने लगे हैं। देश के कई विश्वविद्यालयों में तो प्रवेश परीक्षा शुरू भी हो गई है। इसी क्रम में MP के कृषि विश्वविद्यालयों में भी अब स्नातकोत्तर व पीएचडी में दाखिले के लिए परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया है।

मध्यप्रदेश के जबलपुर और ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर व पीएचडी कोर्सेस में दाखिले के लिए 14 सितंबर को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया होगी। ये परीक्षा एक ही दिन में दो पालियों में होंगी। बता दें कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा पहले 17 अगस्त और पीएचडी की 14 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद 17 अगस्त की परीक्षा तिथि को बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया।

विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक इस बार कृषि विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर व पीएचडी में प्रवेश के लिए लगभग डेढ़ हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसके लिए जबलपुर के अलावा रीवा, ग्वालियर, इंदौर और भोपाल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक सुबह 9 बजे से पीजी दोपहर 2 बजे से पीएचडी की प्रवेश परीक्षा होगी। जबलपुर में यह परीक्षा ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार इस बार कोरोना संक्रमण के चलते नए सत्र की शुरूआत चार महीना विलंब से अक्टूबर से हो रही है। पहली अक्टूबर से नया सत्र शुरू करने को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियां जोरों पर हैं।

"14 सितंबर को दो पाली में प्रवेश परीक्षा होगी। पहली पाली पीजी और दूसरी पाली में पीएचडी की परीक्षा होगी। इस बार दोनों ही परीक्षा में तकरीबन 15 सौ छात्र शामिल होंगे।"-डॉ.अभिषेक शुक्ला, डायरेक्टर शिक्षण, जनेकृविवि

Story Loader