
plant a tree,Enviroment Day,
जबलपुर. पर्यावरण संरक्षण के लिए वेटरनरी यूनिवर्सिटी ने अनुठी पहल की है। पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत फस्र्ट इयर के बीवीएससी एवं एएच के स्टूडेंट एक-एक पौधे लगाएंगे और उसके ट्री गार्ड पर उनका नाम लिखा जाएगा। कोर्स के दौरान साढ़ पांच वर्ष तक ब्वॉएज एवं गल्र्स उस पौधे का केयर करेंगे। अंतिम वर्ष में जिनके पौधे ज्यादा तगड़े और हरे भरे होंगे, उन्हें ट्री फ्रेंड अवार्ड भी दिया जाएगा।
वेटरनरी यूनिवर्सिटी के सिविल लाइन्स कैम्पस में बुधवार सुबह 8.30 बजे पौधे लगाएंगे। पीपल, नीम सहित विभिन्न प्रजातियों पौधे मंगाए गए हैं। स्टूडेंट अपनी मन पसंद के पौधे रोपेंगे।फस्र्ट इयर के 76 स्टूडेंट पौधे लगाएंगे। स्टडी के साथ ही उनकी रिस्पांसबिल्टी होगी कि पौधा भी हरा भरा बना रहे। वेटरनरी यूनिवर्सिटी ने बेटर इन्वॉयरमेंट के लिए ऐसा प्रयोग किया है। सभी स्पीसीज के पौधों एक-एक स्टूडेंट को अवार्ड दिए जाएंगे। पौधों की सिंचाई का काम स्टूडेंट ही करेंगे।
वेटरनरी यूनिवर्सिटी में फस्र्ट इयर के सभी स्टूडेंट एक-एक पौधे लगाएंगे और उनका केयर भी करेंगे। जिनके पौधे ज्यादा हरे भरे होंगे, उन्हें ट्री फ्रेंड अवॉर्ड दिया जाएगा।
डॉ. पीडी जुयाल, कुलपति, वेटरनरी विश्वविद्यालय
पीपल के पौधों से हरा भरा होगा कैम्पस
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पर्यावरण दिवस को सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाले पीपल के 50 पौधे लगाए जाएंगे। मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आरएस शर्मा ने बताया, मेडिकल कॉलेज कैम्पस में ही यूनिवर्सिटी का संचालन हो रहा है। कैम्पस में दस पौधे लगाए जाएंगे। उष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान गौर में दोपहर 12 बजे पौधरोपण होगा। जबकि, राज्य वन अनुसंधान संस्थान परिसर में सुबह 10 बजे पौधे लगाएंगे।
Published on:
05 Jun 2019 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
