25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Express Train : एसी कोच में लगी पानी की झड़ी, गोंडवाना एक्सप्रेस के यात्री हुए परेशान

कोच की छत से फुहार की तरह पानी गिरने लगा। यह देखकर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री भौचक्के रह गए। यात्रियों ने खुद को पानी से बचाने के लिए चादर ओढ़ ली। इसके बाद भी कई लोग भीग गए। पानी से उनका सामान खराब हो गया।

2 min read
Google source verification

Express Train : जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच में सोमवार को मेंटेनेंस की लापरवाही से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। एसी एम-3 कोच में छत से पानी की झड़ी लग गई। जानकारी के अनुसार गोंडवाना एक्सप्रेस के दमोह स्टेशन पहुंचने पर बारिश होने लगी। इसकी वजह से कोच की छत से फुहार की तरह पानी गिरने लगा। यह देखकर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री भौचक्के रह गए। यात्रियों ने खुद को पानी से बचाने के लिए चादर ओढ़ ली। इसके बाद भी कई लोग भीग गए। पानी से उनका सामान खराब हो गया।

Express Train : दमोह से सागर तक यात्री हुए परेशान, बाल्टी लगानी पड़ी

यात्रियों ने कोच अटेंडेंट और टीसी को इसकी शिकायत की। टीसी ने कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। यात्रियों को अगला स्टेशन आने पर कोच का मेंटेनेंस करने का आश्वासन दिया गया। यात्रियों को दमोह से लेकर सागर तक बारिश के बीच सफर करने मजबूर होना पड़ा। यात्री मनप्रीत, अनिल अहिरवार ने बताया कि वे निजामुद्दीन जा रहा थे। एम-3 कोच में रिजर्वेशन था। दमोह स्टेशन के पहले ही कोच से पानी गिरने लगा। यह देखकर सब हैरान रह गए। अटेंडेंट स्टाफ से शिकायत की तो वे बाल्टी लगाकर चले गए। सागर स्टेशन पहुंचने पर कोच को सुधारा गया। गोंडवाना एक्सप्रेस के निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचने पर कोच को अलग किया गया। नया कोच लगाकर ट्रेन को वापस भेजा गया।

Express Train : दयोदय एक्सप्रेस में भी ऐसी ही घटना

यह पहली बार नहीं है जब किसी कोच में इस तरह की समस्या आई है। इसके पहले दयोदय एक्सप्रेस में भी बारिश का पानी टपकने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा था। यात्रियों ने रेलवे की मेंटेनेंस प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। रेलवे जेई एचएस मीना ने बताया कि बारिश के दौरान कोच के अंदर पानी आने की शिकायत मिली थी। सागर में उसे सुधरवा दिया गया।