जबलपुर। पुलिस ने किसी वाहन चालक को ब्रीथ एनालाइजर से चैक कर एल्कोहल मापा, तो कहीं तेज रफ्तार भाग रहे बाइकर्स की बाइक की हवा निकाली। यह सब शुक्रवार रात शहर की सड़कों पर देखने को मिला। नववर्ष के पहले शहर के सभी थाना क्षेत्रों में चैकिंग की गई। चारपहिया वाहनों की भी सख्ती से जांच की गई। कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कम्प की स्थिति रही।