10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police : बाइक की हवा निकाली, नशेडिय़ों पर कसा शिकंजा

नववर्ष के पहले शहर के सभी थाना क्षेत्रों में चैकिंग की गई। चार पहिया वाहनों की भी सख्ती से जांच की गई। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

praveen chaturvadi

Dec 31, 2016

checking

checking

जबलपुर। पुलिस ने किसी वाहन चालक को ब्रीथ एनालाइजर से चैक कर एल्कोहल मापा, तो कहीं तेज रफ्तार भाग रहे बाइकर्स की बाइक की हवा निकाली। यह सब शुक्रवार रात शहर की सड़कों पर देखने को मिला। नववर्ष के पहले शहर के सभी थाना क्षेत्रों में चैकिंग की गई। चारपहिया वाहनों की भी सख्ती से जांच की गई। कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कम्प की स्थिति रही।

मालवीय चौक : रात 10.45 बजे
तेज रफ्तार जा रहे बाइकर्स को पुलिस ने रोका। ब्रीथ एनालाइजर से जांच की। जांच में पता चला कि वह नशे में नहीं था। इसके बाद पुलिस ने उसके वाहन के दस्तावेज देखे और उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

बस स्टैंड : रात 11.05 बजे
मोटर साइकिल सवार तीन युवक नशे में धुत होकर जा रहे थे। पुलिस ने बाइक रुकवाई और उसकी हवा निकाल दी। इसके बाद तीनों को पुलिस चौकी ले जाया गया। यहां से सभी को मेडिकल परीक्षण के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया।

मदन महल चौक : रात 11.20 बजे
मदन महल स्टेशन की ओर से तेज रफ्तार कार आ रही थी। चौक पर तैनात अधिकारियों-जवानों ने कार रुकवाई। कार की सघन जांच करके दस्तावेज चैक किए। कार चालक का नाम-पता नोट करने के बाद उसे जाने दिया गया।

ये भी पढ़ें

image