25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मार्बल पाउडर, नमक से बना रहे थे नकली खाद व कीटनाशक, गोदाम देख कलेक्टर एसपी हैरान- देखें वीडियो

प्रशासन और पुलिस की संयक्त कार्रवाई, राशन का नमक और मार्बल पाउडर करते थे इस्तेमालनकली खाद व कीटनाशक की फैक्ट्री से लाखों की कमाई, कई जिलों तक नेटवर्क

3 min read
Google source verification
khaad.png

Fake Compost and pesticides

जबलपुर। नकली खाद और कीटनाशक बेचने वाली जिस फैक्ट्री का सोमवार को खुलासा हुआ है, वह जिले के इंदौर, भोपाल, मुरैना, भिंड और होशंगाबाद आदि जिलों में भी नकली खाद बेचती थी। इस लिहाज से यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। छापे के दौरान भारी मात्रा में मार्बल पाउडर, मार्बल दाना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली का नमक, सल्फ र, कोयले की चूरी जैसे दाने और ड्रमों में रखा गया केमिकल का मिश्रण पाए जाने के बाद इस फैक्ट्री को सील किया जाएगा।

नामी कंपनियों के लेबल- छापा की कार्रवाई में यह बात भी उजागर हुई कि फैक्ट्री में बनाई गई नकली खाद और कीटनाशकों पर नामी खाद एवं कीटनाशक कंपनियों के लेबल लगाकर फु टकर व्यापारियों के माध्यम से किसानों को बेचा जाता था। जबलपुर के साथ आसपास के कई जिलों में सप्लाई वेल के जरिए लाखों की कमाई संचालक कर रहा था। छापे की यह कार्रवाई देररात तक चलती रही। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा इस कार्रवाई में एसपी बहुगुणा के साथ काफी समय तक मौके पर रहे। उन्होंने इस कारखाने में रखे सभी उत्पादों की जांच करने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों को बुलाया है। वाणिज्यिक विभाग के एंटी एवेजन ब्यूरो टीम भी पहुंच गई है। कलेक्टर ने उन सभी फु टकर खाद कीटनाशक विक्रेता प्रतिष्ठानों को सील करने के निर्देश दिए जहां इस फैक्ट्री से सप्लाई होती थी। रात में ही पनागर स्थित नव्या कृषि केंद्र और आदित्य कृषि केंद्र को सील किया।

एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि नकली खाद एवं कीटनाशक बनाने की इस फैक्ट्री में चौबीस उत्पाद बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई से न केवल जबलपुर बल्कि आसपास के जिलों में नकली खाद और कीटनाशक की सप्लाई करने वाले बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। कार्रवाई में एएसपी गोपाल खंडेलवाल, उप संचालक कृषि डॉ. एसके निगम तथा राजस्व पुलिस एवं कृषि विभाग का अमला भी मौजूद था।

नरसिंहपुर में पकड़ा गया संचालक
पुलिस के अनुसार चेरीताल स्थित महेश कृषि केंद्र जो कि मयंक खत्री का भाई महेश खत्री चलाता था, उसे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। इस फर्म को सील भी किया गया। मयंक खत्री फ रार हो गया था, जिसकी तलाश करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने नरसिंहपुर में पकड़ लिया। कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के चंद्रकांत झा, गोपाल विश्वकर्मा, राजेश शुक्ला, आरपी बर्मन, धनंजय सिंह, प्रमोद पाण्डेय, अजय जैन, मानस उपाध्याय, रवि शंकर पाण्डेय, अनूप सिंह तथा मृदुलेश शर्मा भी शामिल थे।

- अमर कृषि फ ार्म स्थित अन्नपूर्णा एग्रो सेल्स के गोदाम पर छापा
- फैक्ट्री को किया जा रहा सील। दो फुटकर विक्रेता की दुकानें सील।
- एक एकड़ भूमि पर बना है अमर फ ार्म हाउस।
- बीटी तिराहा गढ़ा निवासी मयंक खत्री ने किराए पर लिया था गोदाम।
- राजस्व खसरे में यह भूमि मढ़ाताल निवासी सलीमन बी के नाम पर दर्ज।
- कीटनाशक व खाद की नामी कंपनियों के लेबल का इस्तेमाल
- जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूरो और जेएनकेविवि की टीम भी पहुंची।
- फैक्ट्री संचालक व अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर।

फर्जी नाम से नकली खाद और कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री और गोदाम पर प्रशासन, पुलिस, क्राइम ब्रांच और राजस्व विभाग की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई। कीटनाशक बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला कच्चा माल बरामद किया गया है। उन रिटेलर्स पर भी कार्रवाई की जा रही है, जो यहां तैयार नकली खाद व कीटनाशक की बिक्री कर रहे थे।
- कर्मवीर शर्मा, कलेक्टर

क्राइम ब्रांच की टीम को नकली कि रासायनिक खाद एवं कीटनाशक दवाइयां बनाने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। कच्चा माल देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
- सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी