नामी बिल्डर के बेटे ने बनाया गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो, किया अप्राकृतिक कृत्य
जबलपुर। सदर निवासी बिल्डर के बेटे ने युवती से फेसबुक पर दोस्ती की। फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। फिर उससे जबरन शारीरिक सम्बंध बनाए। आरोपी ने युवती से आर्य समाज मंदिर में विवाह किया और फिर उससे अप्राकृतिक कृत्य भी किया। विवाह के बाद युवती उसके घर पहुंची, तो आरोपी के बिल्डर पिता ने उससे छेड़छाड़ की और बेटे ने धमकाया। मामले में केंट पुलिस ने गुरुवार को पिता-पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
दोनों पर एफआइआर, आरोपी ससुर है बिल्डर
पति ने किया अप्राकृतिक कृत्य, ससुर ने की छेड़छाड़, धमकाया
2018 में मुलाकात
पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय युवती की दोस्ती बिल्डर के बेटे से वर्ष 2018 में फेसबुक के माध्यम से हुई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन शारीरिक सम्बंध बनाया।
कई बार उसने विवाह का प्रस्ताव ठुकराया, तो युवती ने थाने में एफआइआर की चेतावनी दी। तब आरोपी उसे 12 अगस्त को इंदौर ले गया। वहां होटल में युवती से अप्राकृतिक कृत्य किया और वीडियो भी बनाया। 17 अगस्त को दोनों ने आर्य समाज मंदिर में विवाह किया। इसके बाद वे जबलपुर आए, तो आरोपी उसे बीच रास्ते में छोडकऱ भाग निकला। युवती ससुराल पहुंची, तो आरोपी युवक ने उससे अपशब्द कहे। इस दौरान आरोपी के पिता ने भी युवती से अभद्रता कर अश्लील हरकतें की। कुछ दिन बाद युवती ससुर से मिलने पहुंची, तो उसने वह वीडियो दिखाए, जो उसके पति ने होटल में बनाए थे। धमकाया कि वह शांत नहीं रही, तो वीडियो सोशल नेटवर्र्किंग साइट्स में वायरल
कर देगा।