जबलपुर

यहां जरूरतमंदों के मददगार बने अन्नदाता

जबलपुर जिले के गांवों में रोज घर-घर पहुंचा रहे ताजी सब्जियां

2 min read
Apr 25, 2020
vegetable farmers

जबलपुर। कोरोना संक्रमण काल में जबलपुर जिले के अन्नदाता भी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लौकी, कद्दू, टमाटर, भिंडी, बरबटी के साथ मौसमी हरी सब्जियों का भरपूर उत्पादन हो रहा है। लॉकडाउन के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में किसान आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उनके घर जाकर सब्जियां पहुंचा रहे हैं। वे जरूरतमंदों के लिए संचालित रसोइयों को भी प्रतिदिन भरपूर सब्जी उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे उन्हें भरपेट भोजन के साथ ताजी सब्जी भी मिल सके।

गांव : सहजपुर
आबादी : 5000
पंचायत : सहजपुर
तहसील : शहपुरा
जिला : जबलपुर

अपने साधन से पहुंचा रहे सब्जियां
सहजपुर के किसान आरएम मिश्रा ने चार एकड़ में लौकी, कद्दू, बरबटी, भिंडी की सब्जी लगाई है। कोरोना संकट की घड़ी में में वे अपने खेत से सब्जियां तोड़कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं। भेड़ाघाट थाने में जरूरतमंदों के लिए संचालित रसोई के लिए भी अपने साधन से प्रतिदिन हरी सब्जियां पहुंचाते हैं। उन्होंने बताया कि मंडी बंद होने के कारण सब्जी नहीं बिक पा रही है। उनका प्रयास है कि आसपास के हर जरूरतमंद तक सब्जी पहुंचा सकें।

गांव : बरमान
आबादी : 800
पंचायत : बेलखेड़ा
तहसील : शहपुरा
जिला : जबलपुर
रामगोपाल भी बांट रहे मैथी-पालक
बरमान गांव के किसान रामगोपाल चौधरी ने पांच एकड़ में हरी सब्जी लगाई है। प्रतिदिन बड़ी मात्रा में ताजे टमाटर, पालक और मैथी की भाजी निकल रही है। वे भी प्रतिदिन जरूरतमंदों तक टमाटर और भाजियां पहुंचा रहे हैं। जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए बेलखेड़ा में संचालित रसोई में भी हरी सब्जी पहुंचाते हैं। रामगोपाल ने बताया कि मंडी बंद हैं ऐसे में सब्जी खराब हो, इससे बेहतर है कि जरूरतमंदों के काम आ सके।

गांव : बेलखेड़ा
आबादी : 7500
पंचायत : बेलखेड़ा
तहसील : शहपुरा
जिला : जबलपुर
कद्दू और लौकी का वितरण
बेलखेड़ा के किसान भगवान सिंह ठाकुर ने दो एकड़ में कद्दू और लौकी की बोवनी की है। फसल अच्छी है। प्रतिदिन भरपूर सब्जी निकल रही है। लॉकडाउन के कारण मंडी बंद है। इसलिए वे फुटकर में बेचने के बजाय जरूरतमंदों को सब्जी बांट रहे हैं। जरूरतमंदों के लिए संचालित रसोई में रोजाना कद्दू और लौकी पहुंचा रहे हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने सेवा कार्य के लिए संचालित रसोई के लिए अपने खेत से सब्जी उपलब्ध कराई।

Published on:
25 Apr 2020 08:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर