28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला डॉक्टर सुसाइड – बोली सहते-सहते थक चुकी हूं, अब नहीं होता बर्दाश्त

सात साल से सहते सहते थक चुकी हूं, अब बर्दाश्त नहीं होता है.

2 min read
Google source verification
महिला डॉक्टर सुसाइड - बोली सहते-सहते थक चुकी हूं, अब नहीं होता बर्दाश्त

महिला डॉक्टर सुसाइड - बोली सहते-सहते थक चुकी हूं, अब नहीं होता बर्दाश्त

जबलपुर. चार दिन पहले एक महिला चिकित्सा ने सुसाइड कर लिया था, उनके दुनिया छोड़कर चले जाने के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने घरवालों से बोलते हुए कह रही है कि अब बर्दाश्त नहीं हो रहा, सहते-सहते साल बीत चुके हंै। जब कोई बात नहीं है तो उन्होंने सीसीटीवी की मेमोरी को क्या डिलिट किया है। आपको बतादें कि डॉक्टर द्वारा सुसाइड करने पर सनसनी फैल गई थी, इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है।


जानकारी के अनुसार कटनी जिले में शासकीय चिकित्सक के पद पर सेवरत जबलपुर ग्रीन सिटी निवासी डॉ कीर्ति केमौरी ने 17 जनवरी को पंखे से लटककर जान दे दी थी, उनकी मौत के बाद परिजनों ने डॉ बेटी से हुई बातचीत के कुछ आडियो जारी किए हैं, जिसमें वे अपने परिजनों को अपनी पीड़ा सुनाती नजर आ रही है।


सीसीटीवी पर रखती थी नजर
बताया जाता है कि महिला चिकित्सक के पति डॉ स्वपनिल जैन का निजी अस्पताल है, चूंकि उनकी पत्नी को शक था कि उनके पति के वहां काम करने वाली नर्सों से संंबंध हैं, ऐसे में वे सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखती थी, आडियो में बताया जा रहा है कि उन्होंने क्यों सीसीटीवी की मेमोरी डिलिट की थी, इससे साफ नजर आ रहा है कि दोनों के बीच भी संबंधों की दरार थी।

बच्चों का भी नहीं रखते थे ध्यान
एक आडियो में डॉक्टर की पत्नी यह भी कह रही है कि उनके पति देर रात को घर आते हैं और सुबह भी जल्दी ही निकल जाते हैं, वे बच्चों का भी ध्यान नहीं रखते हैं, उन्होंने आडियो में कहा मैं सात साल से सहते सहते थक चुकी हूं, अब बर्दाश्त नहीं होता है, उन्होंने फोन पर भी गालियां दी, वे दिन में भी घर नहीं आते हैं ओर बोलते हैं कि दिमाक खाएगी, इसलिए नहीं आता।

यह भी पढ़ें : 93% ऑक्सीजन सेचुरेशन और ये लक्षण हैं तो खुद हो जाए होम आइसोलेट

पुलिस कर रही जांच, पांच साल से चल रहा था विवाद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर ग्रीन सिटी निवासी डॉ. स्वप्निल जैन की शादी 2015 में भोपाल निवासी होम्योपैथिक डॉक्टर कीर्ति जैन से हुई थी। कीर्ति कैमोरी में पदस्थ थीं। उनके दो बच्चे वंश (6) और वंशिका (18 माह) हैं। स्वप्निल का खुद का अस्पताल है। डॉक्टर दंपती में करीब पांच साल से विवाद चल रहा था। महिला के परिजनों ने डॉ. स्वप्निल और डॉ. स्वप्निल ने पत्नी के परिवार वालों पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले की जांच चल रही है।