20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर महंगी होगी फ्लाइट टिकट, अभी हवाई सफर हुआ सस्ता

दिवाली की वेटिंग खत्मदिसंबर के दूसरे सप्ताह से फिर आएगा उछालयात्रियों की संख्या में कमी

less than 1 minute read
Google source verification
Spicejet Flight Was Diverted Back To Delhi Due To An Autopilot Snag

Spicejet Flight Was Diverted Back To Delhi Due To An Autopilot Snag

जबलपुर. दिवाली पर्व के बाद यात्रियों की संख्या में कमी आने से हवाई सफर सस्ता हो गया है। यह स्थिति पूरे नवंबर माह रहेगी। दिसंबर के दूसरे सप्ताह से किराए में बढ़ोतरी शुरू होगी, जो जनवरी के दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगी। मार्च के बाद फिर किराए में उछाल आएगा। जबलपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलूरु के लिए उड़ानें जाती हैं।

14 हजार रुपए था अधिकतम किराया
दिवाली और उसके आसपास के दिनों में हवाई सफर का किराया अधिकतम 14 हजार और न्यूनतम सात से आठ हजार रुपए था। 28 से 31 अक्टूबर तक लोगों को हवाई सफर के लिए सात से आठ हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसका कारण दिवाली और छठ के बाद बड़ी संख्या में लोग घर और काम पर लौटते हैं।

अधिकतम छह हजार रुपए

एक नवम्बर को हवाई सफर का अधिकतम किराया छह हजार रुपए है। यह नवंबर माह में दर्शाया जाने वाला सबसे अधिक किराया है। इसके बाद किराया घटकर साढ़े चार हजार, चार हजार और 3800 रुपए तक पहुंच गया है। यही कारण है कि नवंबर में जबलपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलूरु आना-जाना सस्ता रहेगा।

इसलिए कम होता है ग्राफ

दिवाली के बाद स्कूल-कॉलेजों में मिड टर्म की परीक्षाएं शुरू हो जाती हैं। इसलिए लोग नवंबर से दिसम्बर के दूसरे सप्ताह तक छुट्टियां मनाने बाहर नहीं जाते। इस दौरान त्योहार भी नहीं होते। इसलिए हवाई यात्रियां की संख्या में गिरावट आती है।